महिला वर्ल्ड कप 2022: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज पर बरपाया कहर तो ट्विटर पर फैंस ने मनाया जश्न

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अपनी शानदार परियों के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए।

Advertisement

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के 10वें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की।

Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के धमाकेदार शतकों की मदद से भारतीय महिला टीम ने हैमिल्टन में खेले जा रहे जारी महिला वर्ल्ड कप 2022 में अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 317/8 का स्कोर खड़ा किया। महिला वर्ल्ड कप 2022 में अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार वापसी की हैं, जिसका पूरा श्रेय सीनियर बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को जाता है।

भारत ने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। अपनी धमाकेदार पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। हैमिल्टन में मंधाना और कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 184 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज पर बरपाया कहर

यह एकदिवसीय मैचों में भारतीय महिलाओं की सर्वाधिक चौथी विकेट की साझेदारी है, जबकि किसी भी टीम के लिए तीसरा सबसे बड़ा चौथा विकेट स्टैंड होने के साथ-साथ किसी भी विकेट के लिए भारतीय महिलाओं की पांचवीं सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारी है। यह भारतीय महिलाओं की वर्ल्ड कप में सर्वोच्च भागीदारी भी है।

अगर रिकार्ड्स की बात करे तो हरमनप्रीत कौर महिला वर्ल्ड कप में 20 छक्के लगाने वाली पहली भारतीय बनीं, वहीं स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर 7 छक्कों के साथ हैं। हरमनप्रीत कौर महिला वनडे वर्ल्ड कप में 3 शतक बनाने वाली पहली भारतीय बनीं, जबकि स्मृति मंधाना और मिताली राज दो शतकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सनसनीखेज प्रदर्शन के साथ हरमनप्रीत कौर के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ा, वह महिला वर्ल्ड कप में नंबर 5 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 2008 में रुमेली धर ने पाकिस्तान के खिलाफ 92* बनाए थे।

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के इस ढंकेदार प्रदर्शन ने भारतोय फैंस का दिल जीत लिया है, और ट्विटर पर सभी दोनों बल्लेबाजों की तारीफ कर रहे है।

यहां देखे फैंस की प्रतिक्रियाएं –

 

 

 

Advertisement