KKR के गेंदबाजों ने कसी नकेल, हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR के गेंदबाजों ने कसी नकेल, हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फेल

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया अपने फैंस को निराश।

SRH vs KKR at Dubai. (Photo Source: IPL/BCCI)
SRH vs KKR at Dubai. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल के 49वें मैच में KKR और हैदराबाद की टीम आमने सामने है। SRH जहां इस इस सीजन प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के लिए प्लेऑफ के लिहाज से इस मैच को जीतना काफी जरूरी है। दोनों ही टीमें इस मैच में एक एक बदलाव के साथ उतरी। कोलकाता ने टिम सेफर्ट की जगह शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया वहीं केन ने अपनी टीम में संदीप शर्मा की जगह उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका दिया।

हैदराबाद की धीमी बल्लेबाजी, बनाये मात्र 115 रन 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला केन विलियमसन के लिए किसी भी तरीके से सही नहीं रहा। पहले ओवर से ही विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। जेसन रॉय (10 रन), रिद्धिमान साहा (0), केन विलियमसन (26 रन) कोई भी बल्लेबाज अपनी धीमी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। पहले 6 ओवरों में टीम मात्र 35 रन ही बना सकी और 16 ओवर तक टीम का स्कोर महज 80 रनों तक पहुंच सका।

KKR के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने इस मैच में कुल 12 ओवर डाले जिसमें उन्होंने मात्र 58 रन दिए। यही वजह रही कि SRH की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 115 रन बनाने में कामयाब रही और कोलकाता के सामने जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा।

मैच के अब तक के हाइलाइट्स

*SRH के कप्तान केन विलियमसन ने 21 गेंदों में बनाए 26 रन।
*प्रियम गर्ग ने 31 गेंदों में खेली 21 रनों की धीमी पारी।
*कोलकाता के गेंदबाजों के समाने संघर्ष करते दिखे हैदराबाद के बल्लेबाज।
*अब्दुल समद ने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से बनाए 25 रन।
*टिम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने झटके 2-2 विकेट।
*इस फेज में पहला मैच खेल रहे शाकिब अल हसन को भी मिला एक विकेट।

मैच के दौरान हैदराबाद की बल्लेबाजी को लेकर कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया आई:

close whatsapp