रोहित शर्मा का शतक ना पूरे होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा विदेशी जमीन पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से काफी करीब से चूक गए।

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत देते हुए टीम को एकबार फिर मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। लार्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी शानदार तरीके से इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ रन बना रहे थे।

Advertisement
Advertisement

लेकिन 83 के स्कोर पर पहुंचने के बाद जब सभी को ऐसा लग रहा था कि रोहित लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान में अपना शतक पूरा करेंगे उसी समय इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी एक शानदार गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। बता दें कि इस मैच से पहले रोहित के खेलने के तरीके को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे, क्योंकि वह पिच पर समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे।

रोहित शर्मा की शानदार पारी से भारत ड्राइविंग सीट पर

मेजबान टीम ने पहले सत्र में बारिश के आसार देखते हुए टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ताकि नमी का लाभ उठाकर शुरुआती विकेट झटके जा सके। लेकिन रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शुरू के लगभग 15 ओवरों तक संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को किसी तरह से हावी नहीं होने दिया।

इसके बाद बारिश के चलते पहले सत्र का खेल जल्द खत्म हो गया और यहां से जैसे दुबारा खेल को शुरू किया गया तो भारतीय टीम के दोनों बल्लेबाजों ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए रनों की गति बढ़ाने के साथ तेजी के साथ रन बनाना शुरू किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 126 रनों की साझेदारी करते हुए लंबे समय के बाद विदेशी जमीन पर ऐसा करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी भी बनी। रोहित ने अपनी 83 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

यहां पर देखिए ट्विटर पर रोहित के आउट होने पर आई किस तरह की प्रतिक्रिया:

Advertisement