ट्विटर प्रतिक्रियाएं: अफगानिस्तान के खिलाफ नसीम शाह के कारनामें की तारीफ करने के चक्कर में ट्रोल हुए वसीम अकरम

पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के फाइनल के क्वालीफाई कर लिया है।

Advertisement

Wasim Akram and Naseem Shah (Image Source: Twitter)

पाकिस्तानी बिरादरी के बीच नसीम शाह को लेकर जोरो-शोरो से चर्चा चल रही हैं, और इसका कारण युवा तेज गेंदबाज का अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में बल्लेबाजी कारनामा है।

Advertisement
Advertisement

जब पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे, नसीम शाह ने इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एक विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के फाइनल के क्वालीफाई कर लिया है।

वसीम अकरम ने जमकर की नसीम शाह की तारीफ

अफगानिस्तान के खिलाफ नसीम शाह के कारनामें ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को जावेद मियांदाद की याद दिला दी, जिन्होंने साल 1986 में भारत के चेतन शर्मा के खिलाफ छक्का लगाकर पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। हालांकि, पाकिस्तानी दिग्गज ने उस मैच में भारत के खिलाफ 114 गेंदों में नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी।

इस बीच, मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि नसीम शाह के उन छक्कों ने उन्हें जावेद मियांदाद की याद दिला दी, और अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के भी खयालात ऐसे ही है, लेकिन उनकी एक चूक के कारण अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।

वसीम अकरम ने ट्विटर पर लिखा: “क्या शानदार मैच था, मैं भी उस उम्र में इतने शानदार अंदाज में मैच को खत्म नहीं कर सकता था! युवा नसीम शाह ने क्या शानदार छक्के के साथ मैच का अंत किया। मैं उस टीम का हिस्सा था, जब जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था…26 साल बाद आज मैंने देखा आखिरी ओवर में दो छक्के, बेहद सनसनीखेज प्रदर्शन था।”

दरअसल, जावेद मियांदाद के कारनामें को 36 साल हो चूके हैं, लेकिन वसीम अकरम 26 साल बता रहे हैं, जिसे लेकर फैंस ट्विटर पर उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखिए प्रशंसकों ने वसीम अकरम की गलती पर कैसे प्रतिक्रिया दी –

 

Advertisement