विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने बनाया अपना शिकार तो सोशल मीडिया पर फैंस जताने लगे यह चिंता

विराट कोहली को आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए अब 50 अंतरराष्ट्रीय पारियां पूरी हो गईं हैं।

Advertisement

James Anderson celebrates taking the wicket of Virat Kohli. (Photo by Michael Steele/Michael Steele/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत बेहद खराब तरीके से हुई है। हेडिंग्ले में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लोकेश राहुल के तौर पर 1 के स्कोर पर लगा।

Advertisement
Advertisement

लोकेश राहुल के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरे चेतेश्वर पुजारा से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 1 रन बनाते हुए जेम्स एंडरसन की गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान कोहली जिनको इस सीरीज में पहली बार काफी जल्दी बल्लेबाजी का मौका मिला, वह मैदान में उतरे।

भारतीय टीम 4 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी और यहां से कप्तान कोहली के ऊपर रोहित शर्मा का साथ देते हुए पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। कोहली ने एक बाउंड्री भी लगाई और बल्लेबाजी के दौरान काफी आत्मविश्वास में लग रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्होंने जेम्स एंडरसन की एक ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को ड्राइव करने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर जॉस बटलर के दस्तानों में चली गई।

परिस्थिति को देखते हुए इस शॉट की किसी तरह की जरूरत नहीं थी और कप्तान कोहली 17 गेंदों 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। वहीं भारतीय टीम का स्कोर 21 रन पर 3 विकेट हो गया था।

जेम्स एंडरसन के सामने संघर्ष जारी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी गेंदों के जरिए परेशानी में डाल रखा है। साल 2014 की टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली 5 बार एंडरसन की गेंद का शिकार बने थे। वहीं साल 2018 के दौरे पर कोहली ने उन्हें एक बार भी अपना विकेट हासिल नहीं करने दिया लेकिन इस टेस्ट सीरीज में अभी तक जेम्स एंडरसन 2 बार विराट कोहली को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहे हैं।

यहां पर देखिए ट्विटर पर फैंस ने किस तरह से दी कोहली के आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया:

 

Advertisement