IPL 2024: एक ओवर में दो बाउंसर सही पहल है: ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल 2024 में ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है।

Advertisement

Trent Boult (Photo Source: IPL Official Website)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। यह साल अनुभवी तेज गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल भरा रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेना है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से हटा दिए गए हैं और वो अब फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा भाग ले रहे हैं। यही नहीं शानदार तेज गेंदबाज अपने परिवार के साथ भी काफी समय बिता रहे हैं। आईपीएल 2024 में ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस सीजन राजस्थान की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 7 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। आईपीएल 2024 में एक नया नियम लागू हुआ है जिसमें कोई भी गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर फेंक सकता है। इसी को लेकर ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा बयान दिया है।

Sportstar के साथ इंटरव्यू के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, ‘एक ही ओवर में दो बाउंसर फेंकना अच्छी पहल है। यहां मैदान काफी छोटे हैं और पिछले कुछ समय से गेंद घूम भी काफी कम रही है। इस नई पहल से गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि इस पूरे टूर्नामेंट में यह पहल काफी महत्वपूर्ण होगी।’

यह काफी बड़ा फर्क लाया है: ट्रेंट बोल्ट

इंपैक्ट खिलाड़ी नियम को लेकर ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह बड़ा फर्क लाया है। इस नियम की वजह से टीम की बल्लेबाजी में भी काफी गहराई आई है। आप नंबर 10 तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और यह स्कोर में भी दिख रहा है। इस सीजन बाउंड्री भी काफी लगी है और हमने यहां 250 से ज्यादा के स्कोर कुछ मैच में देखे हैं।

यही नहीं इससे खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन दुनिया के सामने दिखा पा रहे हैं। यह नियम आगामी मुकाबलों में भी काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।’

Advertisement