ध्यान दें! BCCI ने फिर से कर दिया IPL में बहुत बड़ा बदलाव

IPL में प्रति पारी DRS रिव्यू की संख्या में होने जा रही है वृद्धि।

Advertisement

                                  DRS. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की BCCI अब IPL तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है, जहां लीग को लेकर BCCI काफी तेजी से चीजों को कर रही है। 26 मार्च से शुरू हो रही इस लीग का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है, साथ ही कोरोना को देखते हुए सभी मुकाबलों का आयोजन मुंबई और पुणे के अलग-अलग मैदान पर होगा। इन सभी के बीच BCCI की तरफ से इस लीग को लेकर काफी बड़ी अपडेट आई है और बोर्ड ने इसके शुरू होने से पहले ही कुछ बड़े फैसले ले लिए हैं।

Advertisement
Advertisement

BCCI ने IPL को बदलने की तैयारी कर ली है!

BCCI को इस बार IPL से काफी ज्यादा मोटी कमाई होने वाली है, साथ ही इस बार लीग में 2 नई टीमों की एंट्री हुई है और इसके बाद ये लीग लंबी चलने के साथ-साथ रोमांचक भी हो जाएगी। दूसरी ओर भारतीय बोर्ड ने लीग को पूरी तरह फेयर करने के लिए कुछ बदलाव किए हैं, जो शायद टीमों के लिए काफी फायदा का सौदा हो सकता है। वहीं बीते साल आईपीएल के नियमों बदलाव कोरोना के चलते हुआ था, लेकिन इस बार खेल को मजेदार बनाने के लिए बदलाव किए गए हैं।

*IPL में प्रति पारी DRS रिव्यू की संख्या में होने जा रही है वृद्धि।
*टीमों के लिए अब प्रति पारी में रिव्यू की संख्या एक से बढ़ाकर 2 हुई।
*MCC के नए बल्लेबाज के स्ट्राइक लेने वाले नियम को भी किया BCCI ने लागू।
*सुपर ऑवर नहीं हो पाया तो टॉप करने वाली टीम होगी क्वालीफाई।

कुछ खिलाड़ियों ने बायो बबल के कारण छोड़ा लीग

वहीं इस बार भी आईपीएल का आयोजन कड़े बायो बबल के बीच होगा, जिसके कारण 2 खिलाड़ी पहले ही इस लीग को छोड़ चुके हैं। पहले गुजरात टीम के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बायो बबल की थकावट का हवाला देकर लीग छोड़ दिया और फिर बाद में एलेक्स हेल्स ने भी इसी कारण के चलते KKR टीम से अपना नाता तोड़ लिया।

Advertisement