यश धुल की सीधे दिल्ली रणजी टीम में किसने करवा दी एंट्री?

आगामी रणजी सत्र के लिए दिल्ली टीम का हुआ ऐलान।

Advertisement

Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

हाल ही में जूनियर टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है, जहां यश धुल की कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। साथ ही पूरे वर्ल्ड कप में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा और कई क्रिकेट दिग्गजों ने इन खिलाड़ियों को आने वाली सीनियर टीम इंडिया का सितारा भी बताया। वहीं अब इस टीम के कप्तान रहे यश धुल को लेकर बड़ी अपडेट आई है, जो शायद क्रिकेट फैन्स को काफी खुश कर देगी।

Advertisement
Advertisement

यश धुल अब रणजी ट्रॉफी में करेंगे रनों की बारिश!

आज तक भारत के खाते में 5 अंडर-19 वर्ल्ड कप आए हैं, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद, पृथ्वी शॉ और यश धुल की कप्तानी में टीम ने ये खिताब जीते हैं। वहीं अब तक इन 5 में से सिर्फ 3 कप्तान ही सीनियर टीम इंडिया के लिए खेले हैं, यश धुल की बात ना करें तो उन्मुक्त अपने रणजी सफर में फ्लॉप रहे थे और वो कभी भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैन्स को यश धुल से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें भी एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है।

*आगामी रणजी सत्र के लिए दिल्ली टीम का हुआ ऐलान।
*दिल्ली की रणजी टीम में अंडर-19 कप्तान यश धुल को मिली जगह।
*अंडर-19 के दौरान यश धुल की बल्लेबाजी रही थी काफी शानदार।
*नवदीप सैनी भी होंगे दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा।

एक नजर दिल्ली की रणजी टीम पर

प्रदीप सांगवान, नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश ढुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा। शिवांग वशिष्ठ, शिवम शर्मा।

रिजर्व खिलाड़ी: देव लकड़ा, ऋतिक शौकीन

BCCI ने किया रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ा ऐलान

कोरोना को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी में कई बदलाव किए हैं, जिसके तहत इस ट्रॉफी का आयोजन 2 सत्र में कराया जाएगा। पहला सत्र 17 फरवरी से शुरू होगा और दूसरा सत्र 30 मई से शुरू होगा। साथ इस बार कोरोना को देखते हुए कुल 20 खिलाड़ी और 10 लोगों का स्पोर्ट स्टाफ होगा।

Advertisement