अंडर-19 टीम में कोरोना प्रकोप के चलते BCCI करेगी रिजर्व खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज रवाना

कोरोना की मार झेलने के बावजूद भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपना विजय रथ जारी रखा।

Advertisement

India U19. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 खेलने पहुंची भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच से पहले ही कोरोना ने जकड़ लिया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, भारत अपने 17 खिलाड़ियों के दल के साथ वेस्टइंडीज पहुंचा था, लेकिन 6 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद टीम मुसीबत में फंस गई।

भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल और उप-कप्तान शेख रशीद समेत 6 अन्य खिलाड़ी, जिनमें शामिल हैं आराध्य यादव, वासु वत्स, मानव परख और सिद्धार्थ यादव, कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इन खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से बाहर होना पड़ा, जिसके कारण भारतीय टीम इस मैच के लिए मुश्किल से 11 खिलाड़ियों को उतार पाई। इन कठिन हालातों के बावजूद भी युवा भारतीय टीम ने हौसला नहीं हारा और आयरलैंड पर 174 रनों की शानदार जीत दर्ज कर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपना विजय रथ जारी रखा।

भारत का अंडर-19 में अगला मुकाबला युगांडा के खिलाफ शनिवार, 22 जनवरी को है, और इस मुकाबले में भी भारत को अपने उन्हीं 11 बचे हुए खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा।

BCCI भेजेगी 5 रिजर्व खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा हैं और अब पहले चुने गए 5 रिजर्व खिलाड़ियों को भी वेस्टइंडीज भेजने का फैसला किया है।

कोरोना पॉजिटिव हुए खिलाड़ियों को 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा ऐसे में क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उनके उपलब्धता पर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। और अगर क्वाटर फाइनल से पहले कोरोना ने भारतीय खेमें में और पांव पसारे तो टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए BCCI ने 5 रिजर्व खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज भेजने का फैसला किया है।

रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जाने वाले पांच खिलाड़ी हैं- उदय सहारन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रिशिथ रेड्डी, अंश गोसाई, और पीएम सिंह राठौर। हालांकि, भारतीय टीम के लिए इन पांचो खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के दौरे पर भेजने को लेकर अंतिम फैसला आईसीसी द्वारा 21 जनवरी की शाम तक लिया जाएगा।

 

बता दें, भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-बी में शामिल है और उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Advertisement