ICC U19 विश्व कप 2022: देखिये वीडियो- युगांडा के गेंदबाज ने पीएनजी के बल्लेबाज को किया मांकड़ तो मांकडिंग विवाद पर आपस में भिड़े युवराज और तबरेज शम्सी

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 में युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए मुकाबले में मांकडिंग की घटना देखने को मिली।

Advertisement

Mankad in U19 World Cup. (Photo Source: Instagram)

मांकडिंग एक बार फिर खबरों में हैं। दरअसल वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए मुकाबले में मांकडिंग की घटना सामने आई हैं। 28 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच के खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले के दौरान एक बार फिर एक गेंदबाज द्वारा मांकडिंग करते हुए बल्लेबाज को आउट किया गया।

Advertisement
Advertisement

युगांडा के स्पिनर जोसेफ बगुमा ने नॉन स्ट्राइक पर मौजूद पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज जॉन केरिको को मांकड के रूप में रन आउट किया। यह घटना मैच के 16वें ओवर की आखिरी ओवर में देखने को मिली, जिसके बाद जॉन केरिको को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा।

मांकडिंग पर हुई युवराज सिंह और तबरेज शम्सी के बीच बहस

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, जब नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज, गेंदबाज के बॉल को डिलिवर करने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल जाता है, तब गेंदबाज उसे आउट कर सकता है।

बता दें, मांकडिंग शब्द महान पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम से लिया गया है। 1947 में, ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज के दौरान, वीनू मांकड़ ने गेंद फेंकने से पहले विपक्षी बल्लेबाज बिल ब्राउन को नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर स्टंप की बेल गिरा कर दो बार आउट किया था। गेंद फेंके जाने के पहले ही बिल ब्राउन ने अपनी क्रीज छोड़ दी थी जिसके चलते उन्हें वीनू मांकड़ ने पवेलियन वापस भेजा था।

ठीक ऐसी ही घटना पीएनजी के पारी के 16वें ओवर में हुई, और अंपायरों द्वारा जॉन कारिको को जोसेफ बगुमा द्वारा मांकड किए जाने के बाद आउट घोषित कर दिया गया। आईसीसी ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए।

ये रही युवराज सिंह और तबरेज शम्सी के बीच की वार्तालाप

इस वीडियो पर युवराज सिंह ने कहा यह बिलकुल गलत हैं, वहीं तबरेज शम्सी ने कहा है कि “इसमे कुछ गलत नहीं है। बल्लेबाज गेंदबाज के बॉल फेंकने से पहले क्रीज से बाहर था। जब बॉलर गलती से क्रीज से थोड़ा बाहर से निकल जाता है तो उसे दंडित किया जाता है और नो बॉल कर दी जाती है, उसकी बॉल पर फ्री हिट दिया जाता है। इसलिए बल्लेबाज को भी क्रीज के अंदर ही रहना चाहिए।”

Yuvraj Singh and Tabraiz Shamsi (Image Source: Instagram)

उन्होंने आगे लिखा: “इससे पहले कि लोग ये बोले कि ये खेल भावना के खिलाफ है वगैरहा वगैरहा,,, बल्लेबाज को भी खेल भावना का ध्यान रखना चाहिए और रन को जल्दी पूरा करने के लिए इंचिस नहीं चुराने चाहिए। खेल भावना का ध्यान रखना सिर्फ गेंदबाज का काम नहीं है।”

Tabraiz Shamsi (Image Source: Instagram)

मैच की बात करें तो युगांडा अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब शुरुआत के बाद युगांडा ने कुल 123 रन बनाए। साइरस काकुरु ने युगांडा के लिए 59 गेंदों में शानदार 65 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी की ओर से जॉन कारिको ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, पापुआ न्यू गिनी की टीम केवल 88 रन पर ढेर हो गई।

कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और युगांडा ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया। युगांडा की ओर से जुमा मियाजी ने 9 ओवरों में 4 विकेट लिए और केवल 29 रन दिए। जोसेफ बगुमा और मैथ्यू मुसिंगुजी ने भी मिलकर 5 विकेट लिए।

Advertisement