U19 World Cup 2024: “हारेंगे पर…” – U19 WC फाइनल के आखिरी पलों में इमोशनल हुए मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी

मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन मैच नहीं जीत सके।

Advertisement

India U19. (Image Source: X)

ICC Under-19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) का फाइनल 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया, जहां कंगारूओं की एक बार फिर जीत हुई।

Advertisement
Advertisement

अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नमन तिवारी (Naman Tiwari) और मुरुगन अभिषेक (Murugan Abhishek) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय टीम और फैंस की जीत की उम्मीदों को अंत तक जिंदा रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई एक बार फिर भारी पड़े।

U19 World Cup 2024 Final में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पछाड़ा

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) जीत के लिए 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंडर-19 टीम इंडिया बुरी तरह से लड़खड़ा गई। भारतीय बल्लेबाज दबाव झेल नहीं पाए, और जल्दी-जल्दी विकेट गंवा बैठे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कुछ ही समय में 8 विकेट चटकाकर आसानी से मैच और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। भारत 38 ओवर के अंदर 128/8 पर लड़खड़ा रहा था।

तभी मुरुगन अभिषेक (Murugan Abhishek) और नमन तिवारी (Naman Tiwari) ने हाथ मिलाया और टीम को फाइनल मुकाबले में बनाए रखा। मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने 46 रनों की साझेदारी की, और टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब ले जाने की हर संभव कोशिश की। उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन मैच नहीं जीत सके, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों की जीत के साथ खिताब अपने नाम कर लिया।

इस साझेदारी के दौरान नमन तिवारी (Naman Tiwari) की मुरुगन अभिषेक (Murugan Abhishek) के साथ बातचीत ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया और दिल भी जीता। नमन और अभिषेक दोनों जानते थे कि मैच उनके हाथ से फिसल चूका है, लेकिन उन्होंने इस हार से सीख लेने का प्रण लिया और साहस से आगे बढ़ते रहे।

नमन तिवारी ने मुरुगन अभिषेक से कहा: “गुरु, याद रखना, हारेंगे पर सीख के जाएंगे।” अब यह क्लिप पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

Advertisement