भलाई का जमाना ही नहीं रहा, विकेटकीपर को गेंद वापस देना हमजा शेख को पड़ गया भारी

इंग्लैंड U19 ने इस मैच को 146 रनों से अपने नाम किया।

Advertisement

Hamza Shaikh (Pic Source-Twitter)

इस समय U19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। सुपर 6 का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच आज यानी 3 फरवरी को Potchefstroom, Senwes Park में खेला गया। हालांकि इस मैच की पहली पारी में एक विवादित मोमेंट देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement

दरअसल इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हमजा शेख को एक गेंद पर Obstructing the Field दे दिया गया। यह सब हुआ इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में जब Ryan Simbi की गेंद को इंग्लिश बल्लेबाज ने डिफेंड किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर बल्लेबाज के पैर पर लगी। जैसे ही बल्लेबाज ने गेंद को पकड़कर वापस विकेटकीपर की ओर फेका विरोधी टीम ने तुरंत अपील की।

बता दें, क्रिकेट के नियम 37.4 में कहा गया है: ‘बल्लेबाज मैदान में बाधा डाल रहा है, अगर किसी भी समय गेंद खेल में है और एक क्षेत्ररक्षक की सहमति के बिना, वह किसी भी क्षेत्ररक्षक को गेंद वापस करने के लिए बल्ले या अपने व्यक्ति के किसी भी हिस्से का उपयोग करता है।’ इसका मतलब यह है कि बिना विरोधी टीम के खिलाड़ी को बताए अगर बल्लेबाज गेंद को उनको देने की कोशिश करता है तो उसे आउट माना जाएगा।

इसके बाद तुरंत दोनों अंपायर तीसरे अंपायर के पास फैसले के लिए गए और शेख को आउट दे दिया गया। युवा इंग्लिश बल्लेबाज भी हैरान था कि आखिर उन्हें क्यों आउट दिया गया है। यही नहीं इंग्लैंड टीम भी इस फैसले से नाखुश थी।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए। चार्ली एलिसन ने 76 रन बनाए जबकि Haydon Mustard ने 41 रनों का योगदान दिया। Theo Wylie ने 61 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

जवाब में जिंबाब्वे 91 रन पर ऑलआउट हो गया और इंग्लैंड U19 ने इस मैच को 146 रनों से अपने नाम किया। जिंबाब्वे की ओर से Panashe Taruvinga ने 38 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि Campbell Macmillian ने 10 रन बनाए। टीम की ओर से इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इंग्लैंड की ओर से ताजिम अली ने 7 विकेट झटके।

Advertisement