यूएई फ्रेंडशिप कप 2022, फाइनल रिव्यू: पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स 11 को करारी मात देकर जीता खिताब
ग्रीम क्रेमर, मोहम्मद सामी और सलमान बट यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 फाइनल के मुख्य आकर्षण थे।
अद्यतन - मार्च 8, 2022 11:39 पूर्वाह्न

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 5 मार्च से यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 (UAE Friendship Cup 2022) टूर्नामेंट खेला गया है, जहां इंडिया लेजेंड्स, वर्ल्ड लेजेंड्स 11, पाकिस्तान लेजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स चार टीमों के बीच सात मुकाबले खेले गए। बॉलीवुड किंग्स तीन दिवसीय टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 प्रतियोगिता का फाइनल शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड लेजेंड्स 11 और पाकिस्तान लेजेंड्स के बीच 7 मार्च को खेला गया।
इस फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान लेजेंड्स और इंडिया लेजेंड्स के बीच टक्कर हुई, और पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से ग्रुप-मैच हार का बदला आठ विकेट की जीत के साथ लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान लेजेंड्स ने यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली।
पाकिस्तान लीजेंड्स के लिए 7 मार्च शानदार रहा, क्योंकि उन्होंने पहले भारत को रौंदा और फिर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड लेजेंड्स 11 को टी-10 प्रतियोगिता के फाइनल में 14 रनों से मात देते हुए यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 के उद्घाटन संस्करण के खिताब को अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान लीजेंड्स ने जीता यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 खिताब
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान लीजेंड्स ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने मात्र 20 गेंदों में आठ चौको और एक छक्के की मदद से 45 रन ठोके और पाकिस्तान लीजेंड्स को शानदार शुरुआत दी।
सलमान बट के अलावा, नावेद लतीफ ने आठ गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए, वहीं मोहम्मद सामी ने एक चौके और पांच छक्कों की मदद से मात्र 10 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर पाकिस्तान लीजेंड्स को वर्ल्ड लेजेंड्स 11 के खिलाफ 134 रनों का मुश्किल लक्ष्य खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ल्ड लेजेंड्स 11 के लिए ग्रीम क्रेमर ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड लेजेंड्स टीम 11 को तिलकरत्ने दिलशान (34) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वे आठवें ओवर में 5 विकेट पर 79 रनों के स्कोर पर सिमट गई। हालांकि, फील मस्टर्ड के अर्धशतक ने वर्ल्ड लेजेंड्स 11 को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन अंत में वे 14 रनों से यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान लेजेंड्स से हार गए। पाकिस्तान लेजेंड्स के लिए नावेद उल हसन ने दो विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सामी और मोहम्मद इरफान को एक-एक सफलता मिली।