यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को दी करारी मात

इमरान नजीर ने 23 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement

Imran Nazir. (Photo Source: Youtube)

यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 के पहले मुकाबले में जहां वर्ल्ड लीजेंड्स 11 की टीम ने इंडिया लीजेंड्स को मात दी। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बॉलीवुड किंग्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच में शारजाह के मैदान पर खेला गया। पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम में जहां कई पूर्व शानदार खिलाड़ी मौजूद थे, वहीं बॉलीवुड किंग्स की टीम में सिनेमा की दुनिया में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वाले कई सितारे शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम ने इस मैच में बॉलीवुड किंग्स को 43 रनों से एकतरफा मात दी। इस मुकाबले में पाकिस्तान लीजेंड्स ने टॉस जीतकर शारजाह की बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसमें टीम की तरफ से इमरान नजीर और सलमान बट ने टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया।

जिसमें पाकिस्तान लीजेंड्स ने सलमान बट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया जो 13 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली जिसमें 3 बाउंड्री भी शामिल थी। इसके बाद नजीर ने एक छोर से पारी को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा जिसमें उनके बल्ले से 23 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना दिए।

बॉलीवुड किंग्स से मुदासिर भट ने खेली शानदार पारी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की तरफ से अभिषेक कपूर और साकिब सलीम ने पारी की शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान लीजेंड्स की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद इरफान ने की जिन्होंने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में बॉलीवुड किंग्स को पहला झटका साकिब सलीम के रूप में लगा जो मोहम्मद सामी का शिकार बने।

यहां से बॉलीवुड किंग्स की लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान काम नहीं था लेकिन मुदासिर भट ने अपूर्व लाखिया के साथ मिलकर टीम की पारी को जरूर संभालने का काम किया। जिसके बाद मुदासिर ने जहां 22 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली वहीं अपूर्व ने भी 13 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए। हालांकि बॉलिवुड किंग्स 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना सकी और उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement