तिलकरत्ने दिलशान की शानदार पारी की बदौलत वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने पाकिस्तान लीजेंड्स को दी 15 रनों से मात

वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाने के साथ मैच को 15 रनों से अपने नाम किया।

Advertisement

Tillakaratne Dilshan. (Photo Source: Twitter)

यूएई में इस समय क्रिकेट प्रेमियों के लिए जारी यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का चौथा मुकाबला शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान लीजेंड्स और वर्ल्ड लीजेंड्स 11 के बीच 6 मार्च को देखने को मिला। जिसमें पाकिस्तान लीजेंड्स को तिलकरत्ने दिलशान की शानदार पारी के चलते 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने पहले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स की टीम को 73 रनों से मात दी थी।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान लीजेंड्स टीम के कप्तान इमरान नजीर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 38 गेंदों में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 78 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्हें इंग्लैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर फिल मस्टर्ड का साथ मिला जिन्होंने 16 गेंदों में 33 रनों की बेहतरीन पारी पारी।

दोनों ने मिलकर 6.2 ओवरों में टीम का स्कोर 33 रन पर पहुंचा दिया था। जिसकी बदौलत वर्ल्ड लीजेंड्स 11 की टीम 10 ओवरों में 137 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पाकिस्तान लीजेंड्स की तरफ से बेहद ही खराब गेंदबाजी इस मुकाबले में देखने को मिली जिसमें नावेद उल हसन ने अपने 2 ओवरों में कुल 41 रन खर्च कर दिए।

रहमान ने की कोशिश लेकिन नहीं दिला सके जीत

10 ओवरों में 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करना पाकिस्तानी लीजेंड्स टीम के लिए आसान काम नहीं था। जिसमें टीम को शुरुआत भी बेहद खराब मिली और 7वें ओवर तक पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 58 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। इसके बाद रहमान ने जरूर 16 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की शानदार पारी खेली।

जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुए। पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 15 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड लीजेंड्स 11 की तरफ से अब्दुर रज्जाक ने जहां 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए वहीं अजंता मेंडिस ने 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement