यूएई ILT20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के अलावा जॉनी बेयरस्टो भी दिखेंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूएई ILT20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के अलावा जॉनी बेयरस्टो भी दिखेंगे

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने अकील हुसैन, रवी रामपॉल, अली खान, कॉलिन इनग्राम और सीकुगा प्रसन्ना को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

Andre Russell and Sunil Narine (Photo Source: Twitter)
Andre Russell and Sunil Narine (Photo Source: Twitter)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में साल 2023 की शुरुआत में खेली जाने वाली ILT20 लीग को लेकर अबू धाबी नाइट राइडर्स (ADKR) ने अपनी टीम में शामिल किए गए 14 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम में टी-20 फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ी के तौर पर 3 बड़े नाम देखने को मिल रहे हैं। इसमें वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं।

अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम के मालिकाना हक को लेकर बात की जाए तो वह 2 बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब को अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के पास है। ADKR टीम में इन 3 अहम खिलाड़ियों के अलावा अन्य नामों को लेकर बात की जाए तो उसमें सीकुगा प्रसन्ना, लाहिरु कुमारा, पॉल स्टर्लिंग और कॉलिन इंग्राम का नाम भी शामिल है।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट के 2 धाकड़ खिलाड़ी सुनील नारायण और आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइ़डर्स टीम का ही हिस्सा हैं, जो पिछले एक दशक से टीम के लिए खेल रहे हैं। जिसमें KKR की टीम ने सुनील को साल 2012 के सीजन में अपने साथ जोड़ा था, तो वहीं रसेल को टीम ने साल 2014 के सीजन में अपने साथ शामिल किया था।

इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली ट्रिबैंगो नाइट राइडर्स (TKR) की मालिकाना हक वाली टीम में भी सुनील नारायण उसका हिस्सा हैं। इसके अलावा TKR की टीम में अकील हुसैन, रवि रामपॉल, अली खान, कॉलिन इंग्राम और सीकुगा प्रसन्ना भी खेलते हैं, जो अब अबू धाबी नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने इस मौके पर अपने दिए बयान में कहा कि, हमें इस बात की काफी खुशी हो रही है कि हम लगातार वैश्विक स्तर पर अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं। IPL में KKR, CPL में TKR और अब ILT20 में ADKR यह हमारे लिए काफी शानदार बात है साथ ही आंद्रे रसेल और सुनील नारायण भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

यहां पर देखिए ADKR की टीम में शामिल होने वाले 14 सदस्यीय खिलाड़ी

सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, रेयमन रिफर, केन्नार लुईस, रवि रामपॉल (सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), लाहिरु कुमारा, चरिथ असालंका, सीकुगा प्रसन्ना (सभी खिलाड़ी श्रीलंका के), कॉलिन इंग्राम (साउथ अफ्रीका), अली खान (अमेरिका), ब्रैंडन ग्लोवेर (नीदरलैंड)।

close whatsapp