जल्द ही यूएई में शुरू होने जा रहा इंटरनेशनल लीग टी-20

इस लीग में 6 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मुकाबले।

Advertisement

Sheikh Zayed Cricket Stadium. (Photo by Tom Dulat/Getty Images)

अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने 6 जून को इस बात की पुष्टि की है कि इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) लीग का पहला संस्करण 6 जनवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 के बीच में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष महामहिम शेख नहायान मबारक अल नहायान ने कहा कि, अमीरात क्रिकेट बोर्ड रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोलकाता नाइट राइडर्स, कैप्री ग्लोबल, जीएमआर, लांसर कैपिटल, अडानी स्पोर्टस्लाइन, प्रसारक जी और अन्य सभी विधायकों का यूएई की नव स्थापित टी20 लीग में स्वागत करता हूं।

भागीदारों के रूप में इस तरह के शानदार अनुभवी नाम और संस्थाएं यूएई टी-20 लीग के साथ जुड़ना एक बेहतरीन संकेत है। ये सभी लोग ने जिस प्रेम के साथ हमसे जुड़े है उसके लिए हम इनको शुक्रगुजार मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ऐसे कई और मुकाबले आयोजित करेंगे।

कुल 6 फ्रेंचाइजियों के बीच में 34 मुकाबले खेले जाएंगे

उन्होंने आगे कहा कि, जैसे कि हम यह लंबा सफर शुरू करने वाले हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि हम लोग साथ मिलकर खूब तरक्की करेंगे और एक नई मिसाल हासिल करेंगे। तमाम दर्शक इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और मैं आप सबसे यही कहना चाहता हूं कि आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मैं ECB की ओर से आप सभी को आमंत्रित करता हूं और उम्मीद जताता हूं कि आपको इस लीग में काफी मजा आएगा।

बता दें, इस लीग के सभी मुकाबले UAE में खेले जाएंगे। कुल 6 फ्रेंचाइजियों के बीच में 34 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग का पहला सीजन 6 जनवरी से 12 फरवरी 2023 के बीच में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की वजह से तमाम UAE के दिग्गज और युवा खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दुनिया के सामने रख पाएंगे। हर टीम को बेहतरीन पुरष्कारों से नवाजा जाएगा और किसी भी चीज की कमी नहीं होगी। टीमों का चयन जल्द ही शुरू होगा और लिस्ट जल्द ही जारी होगी।

ILT20 के चेयरमैन खालेद अल जरूनी ने कहा कि, अमीरात क्रिकेट और संयुक्त अरब अमीरात की हमेशा यही कोशिश रही है कि इस खेल को सफलतापूर्वक संपन्न करें। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि इसलिए तमाम UAE के खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर सकें और इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करें।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं, महामहिम शेख नहायन मबारक अल नहायन का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनकी वजह से इस लीग की शुरुआत संभव है। उन्होंने हमेशा से ही UAE क्रिकेट को समझा है और यहां के खिलाड़ियों के लिए खूब काम किया है। हम यही चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट की लोग प्रशंसा करें और यह टूर्नामेंट सभी लोगों का दिल जीत ले।

Advertisement