युगांडा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वालीफाई, मेगा इवेंट के लिए फाइनल हुई सभी 20 टीमें

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में 3 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा।

Advertisement

Uganda Cricket Team. (Image Source: X)

वेस्टइंडीज और यूएसए अगले साल जून में आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने वाले हैं। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने आज 30 नवंबर को घोषित कर दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, युगांडा ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। युगांडा अफ्रीका क्वालिफायर में रवांडा को 9 विकेट से हराकर आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

युगांडा ने रचा इतिहास

वहीं, युगांडा की ऐतिहासिक जीत के साथ जिम्बाब्वे का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जाने का सपना टूट गया है। युगांडा अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

यहां पढ़िए: दिसंबर 01- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

युगांडा ने छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वालीफायर में अंकतालिका में टॉप-2 पर फिनिश किया, जबकि जिम्बाब्वे नाइजीरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें वेस्टइंडीज, यूएसए, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स शामिल हैं, जिन्होंने डायरेक्ट क्वालीफाई किया है। जबकि 8 टीमों ने रीजनल क्वालिफायर्स के जरिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह पक्की की है, जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा शामिल है।

ऐसा रहेगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में 3 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हे 5-5 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएगी, और फिर उन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनमें टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। और इन दो ग्रुप की विजेता टीमों के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा।

Advertisement