प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इंग्लैंड की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम से मिले व खेला क्रिकेट, देंखे वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इंग्लैंड की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम से मिले व खेला क्रिकेट, देंखे वीडियो 

इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

Rishi Sunak and Jos Buttler (Image Credit- Twitter)
Rishi Sunak and Jos Buttler (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप 2022 में जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की है। बता दें कि चैंपियन टीम के कप्तान जोस बटलर के नेतृत्व में खिलाड़ी प्रधानमंत्री के घर 10 डाउनिंग स्ट्रीट मिलने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप को जीते हुए लगभग 4 महीनों से भी ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अब जाकर ब्रिटिश पीएम ने चैंपियन खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और जीत का जश्न भी मनाया है। बटलर के अलावा पीएम ऋषि सुनक से लियम लिविंगस्टोन, क्रिस जाॅर्डन, सैम करन समेत कई अन्य क्रिकेटर मिले हैं।

ऋषि सुनक ने जमकर खेला क्रिकेट

बता दें कि इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों से मिलने व उनके साथ क्रिकेट खेलने की एक वीडियो पीएम ऋषि सुनक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के अलावा बच्चों के साथ भी जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं। साथ ही बता दें कि इस दौरान सुनक कुछ बेहतरीन शाॅट खेलते हैं जिसे देख, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को विश्वास नहीं हुआ।

देखिए ऋषि सुनक की वायरल वीडियो

पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी इंग्लैंड टीम

गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में हराकर खिताब पर कब्जा किया था। बता दें कि इंग्लैंड को फाइनल मैच जिताने में ऑलराउंडर सैम करन और बेन स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक ही समय वर्ल्ड कप (2019) और टी-20 वर्ल्ड कप (2022) जीतने वाली टीम बन गई है। लेकिन जहां एक तरफ इंग्लैंड टीम एक चैंपियन टीम है, तो वहीं उसे हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से करारी हार मिली है।

close whatsapp