उमेश यादव टी-20 टीम में वापसी करने के बाद खुशी से झूम रहे हैं!

टी-20 प्रारूप में वापसी करने के बाद काफी उत्साहित हैं उमेश यादव।

Advertisement

Umesh Yadav (Image Credit- Instagram)

आज से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है, वहींं इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव सबसे ज्यादा उत्साहित होंगे। जिसका कारण है इस खिलाड़ी का लंबे समय बाद इस प्रारूप में वापसी करना, जी हां उमेश ने आखिरी बार टीम इंडिया से टी-20 मैच साल 2019 में खेला था और वो मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

Advertisement
Advertisement

उमेश यादव को अचानक क्यों किया गया है टीम इंडिया में शामिल

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद शमी पूरे दौरे से बाहर हो गए और उनकी जगह टीम इंडिया में उमेश यादव को शामिल कर लिया गया।

टीम इंडिया में शामिल होते ही शुरू हुई उमेश यादव की टशनबाजी

*टीम इंडिया के टी-20 प्रारूप में वापसी करने के बाद काफी उत्साहित हैं उमेश यादव।
*इसी उत्साह में यादव ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील की है फैन्स के साथ शेयर।
*NCA में रिहैब के दौरान बनाई है ये वीडियो रील, जिसमें कड़ी मेहनत कर रहे हैं यादव।
*साथ ही तेज गेंदबाज ने कैप्शन में NCA सपोर्ट स्टाफ के लिए लिखा है संदेश।

उमेश यादव ने इस रील को किया है अपने फैन्स के साथ शेयर

गेंदबाज ने अभ्यास से जुड़ा एक पोस्ट भी किया था शेयर

इस बार के IPL में छा गया था रफ्तार का ये सौदागर

उमेश यादव IPL 2022 मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद दूसरे राउंड में इस खिलाड़ी को KKR टीम ने खरीद लिया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement