IND vs AUS: ‘रिवर्स स्विंग का मास्टर’- उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचाई सनसनी

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उमेश यादव ने 5 ओवर में 3 विकेट लिए।

Advertisement

Umesh Yadav (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। पहली पारी में भारत के 109 रन पर ऑल आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए कंगारूओं को 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Advertisement
Advertisement

उमेश यादव जो इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे हैं, उन्होंने पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस गेंदबाजी को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

उमेश यादव ने धारदार गेंदबाजी से लूटी महफिल

तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नजर आ रहा था। पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47 रनों की बढ़त बना ली थी। आज दूसरे दिन में भारतीय गेंदबाज वापसी करते हुए नजर आए। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट और उमेश यादव ने 3 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों पर ही रोक दिया।

उमेश यादव ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को (21 रन), मिचेल स्टार्क (1 रन) और टॉड मर्फी को शून्य पर आउट किया। उमेश यादव ने इसी के साथ भारत की सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं।

सोशल मीडिया में फैंस उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां स्पिनर दूसरी छोर से जलवा दिखा रहे थे वहीं उमेश यादव का कमाल देख फैंस फुल नहीं समां रहे हैं।

उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी पर फैंस के रिएक्शन-

 

 

 

https://twitter.com/realbii2/status/1631174359690907649?s=20

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत 4 ओवर में 13 रन बना चुका है। रोहित शर्मा (5 रन) और शुभमन गिल (4 रन) पर क्रिज पर मौजूद हैं।

Advertisement