कुछ दिनों पहले अपने पिता को खोया था उमेश यादव ने, आज देश के लिए मैदान पर किया कमाल

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन उमेश यादव ने की कमाल की गेंदबाजी।

Advertisement

(Image Credit- Instagram)

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो गया है, वहीं मैच के दूसरे दिन उमेश यादव और अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी को बिखेर दिया और टीम इंडिया की वापसी करवा दी। दूसरी ओर उमेश के लिए ये मुकाबला कई मायनों में खास है, साथ ही वो इस मैच के प्रदर्शन को कभी नहीं भूल पाएंगे।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में हुआ है उमेश यादव के पिता का निधन

जी हां, कुछ ही दिनों पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का निधन हुआ है, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था और अपने पिता के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की थी।

अपने करियर में उमेश यादव हमेशा याद रखेंगे इंदौर टेस्ट!

*इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन उमेश यादव ने की कमाल की गेंदबाजी।
*उमेश ने 5 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर अपने नाम किए कुल 3 विकेट।
*यादव के साथ-साथ आर अश्विन ने भी झटके 3 विकेट इंंदौर में अभी तक।
*जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम के 4 बल्लेबाजों किया था आउट।

उमेश यादव को लेकर टीम इंडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट

अश्विन ने भी दिया यादव का पूरा साथ

फिलहाल क्या है तीसरे टेस्ट मैच की स्थिती

दूसरी एक बार फिर से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा, जहां रोहित शर्मा, गिल, विराट और पुजारा अपने बल्ले से नाकाम रहे। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि कंगारू टीम को रोहित की सेना ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं दे पाएगी और ये मैच भी तीसरे दिन खत्म होता हुआ नजर आने लगा है।

Advertisement