RCB के खिलाफ मुकाबले से पहले SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB के खिलाफ मुकाबले से पहले SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

मैं विराट कोहली और केएल राहुल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं

Virat Kohli and Umran Malik (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli and Umran Malik (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लगातार चार मुकाबले जीतकर सभी टीमों को यह बता दिया है कि इस बार वो आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरी है। हैदराबाद के सभी खिलाड़ी हर मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं। राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी से तो वही भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के विकेट चटका कर उनको संभलने का मौका नहीं दे रहे हैं। हैदराबाद टीम के एक और खिलाड़ी ने इस आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। यह खिलाड़ी है उमरान मलिक।

लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की स्पीड से उमरान हर मुकाबले में गेंदबाजी कर रहे हैं। यही नही अभी तक कुल 6 मुकाबलों में उमरान ने 22.33 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए हैं। उमरान की गेंदबाजी से कई लोग प्रभावित भी हुए हैं। जम्मू-कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज उमरान प्रत्येक मैच में और बेहतर होते जा रहे हैं।

हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने अपने पिछले मुकाबले पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट झटके थे और सभी को उनसे उम्मीद है कि आगे वाले मुकाबलों में वह इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे । SRH का अगला मुकाबला 23 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ है। उमरान की माने तो वो अपने जीवन में विराट कोहली और केएल राहुल का विकेट लेना चाहेंगे क्योंकि वो इन दोनो को विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं।

मैं विराट कोहली और केएल राहुल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं: उमरान मलिक

युवा तेज गेंदबाज ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा कि, लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ मैं उनके कप्तान केएल राहुल का विकेट नहीं ले पाया लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भैया का विकेट ले सकूं। मैंने बहुत कोशिश की कि मैं राहुल भैया का विकेट ले सकूं लेकिन ऐसा नही हो सका लेकिन मैं RCB के खिलाफ और प्रैक्टिस कर मैदान पर उतरूंगा। मैं राहुल और विराट भैया का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

मलिक का IPL सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। उनको हैदराबाद की टीम ने टी नटराजन के बदलाव में बहुत ही कम समय के लिए शामिल किया था। लेकिन उन्होंने थोड़े समय में ही टीम को यह बता दिया कि उनके पास गति भी है और विकेट लेने की क्षमता भी जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था।

पिछले साल आईपीएल में आरसीबी का नेतृत्व करने वाले विराट कोहली ने एक मैच में मलिक का सामना करने के बाद उनकी खूब प्रशंसा की थी, उन्होंने कहा था कि, जब भी आप इस तरह की प्रतिभा देखते हैं तो आप उन पर अपनी नजरें रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आप उनकी क्षमता को और बढ़ाएं।

close whatsapp