मां का संदेश सुन छलक पड़े स्पीड स्टार उमरान मलिक के आंसू

सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान के डेब्यू से पहले का एक वीडियो किया साझा।

Advertisement

Umran Malik Crying (Image Credit- SRH instagram)

कभी 500 रुपए लेकर टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेलने वाले उमरान मलिक आज आईपीएल की नई सनसनी बन गए हैं, जहां एक मैच ने इस खिलाड़ी को शिखर पर पहुंचा दिया है। हर कोई इस रफ्तार के सौदागर की बात कर रहा है, इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें मलिक का इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

परिवार का संदेश सुन भावुक हुआ रफ्तार का राजा

KKR के खिलाफ हुए मैच में उमरान मलिक ने 4 ओवर डाले थे, लेकिन इस गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला था। उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी ने अपनी धाक जमा दी और अब हर कोई इसके सुनहरे भविष्य की कामना कर रहा है। इस स्तर तक पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी के परिवार का बहुत बड़ा हाथ होता है, ऐसा ही कुछ उमरान के साथ भी हुआ है जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक आए हैं।

*सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान के डेब्यू से पहले का एक वीडियो किया साझा।
*वीडियो में मलिक के माता-पिता और परिवार के बाकी लोग दे रहे हैं मैच के लिए शुभकामनाएं।
*परिवार वालों के संदेश सुन रो पड़े स्पीड स्टार उमरान मलिक।
*कुछ समय पहले ही सामने आया है ये वीडियो।

यहां देखें वो भावुक वीडियो

श्रीकांत ने बोली उमरान को लेकर बड़ी बात

भले ही उमरान की झोली में KKR के खिलाफ एक भी विकेट ना आया हो, लेकिन इस गेंदबाज की तेजी का हर कोई फैन हो गया है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत ने भी इस खिलाड़ी को लेकर बयान साझा किया और कहा कि मलिक को एक शानदार तेज गेंदबाज के रूप में तैयार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस गेंदबाज का एक्शन वकार युनूस की याद दिलाता है।

Advertisement