सचिन तेंदुलकर के बाद उमरान मलिक दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनको खेलते हुए देखने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं – सुनील गावस्कर

गावस्कर का मानना है कि इस युवा तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत की ओर से जरूर डेब्यू कराना चाहिए।

Advertisement

Umran Malik and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि, ‘मलिक से पहले अगर मैं किसी खिलाड़ी को लेकर इतना उत्साहित हुआ था तो वो थे सचिन तेंदुलकर। गावस्कर का मानना है कि इस युवा तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत की ओर से जरूर डेब्यू कराना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

जहां एक तरफ गावस्कर को भरोसा है कि मलिक का अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू विशाखापट्टनम में होना चाहिए वहीं उनकी ये भी सोच है कि विकेट और पिच को देखते हुए टीम अपने करो या मरो मुकाबले में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। सुनील गावस्कर को लगता है कि भारत के पास भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के अलावा कोई भी विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं है।

भारतीय टीम को विकेट लेने वाला गेंदबाज चाहिए और उमरान मलिक के पास वो कला है: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक हुए दो टी-20 मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार के अलावा किसी और ने विकेट्स नहीं लिए थे। जिसकी वजह से पहले मुकाबले में भारतीय टीम 212 रन के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही थी वहीं दूसरे मुकाबले में भी सिर्फ भुवनेश्वर कुमार की वजह से टीम मुकाबले को 19 ओवर तक ले जा पाई थी।

स्टार स्पोर्ट्स में सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि उमरान मलिक तीसरे टी-20 मुकाबले में जरूर खेलेंगे। लेकिन क्या पता टीम इस करो या मरो मुकाबले में ज्यादा रिस्क ना ले और अपनी पहले वाली ही प्लेइंग XI टीम उतारे। वहीं दूसरी और क्या पता टीम गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती है।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को इस सीरीज में मौका जरूर मिलना चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है और उसके लिए भी आपको अपने खिलाड़ियों की क्षमता को परखना पड़ेगा। भारतीय टीम को एक विकेट लेने वाला गेंदबाज जरूर चाहिए होगा और उमरान मलिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 14 जून को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस.आर. रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement