रफ्तार के सौदागर की जारी है कड़ी मेहनत, टीम इंडिया में उमरान मलिक करेंगे दमदार वापसी

काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उमरान मलिक।

Advertisement

Umran Malik (Image Credit- Instagram)

एक समय उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी, हर कोई इस गेंदबाज की रफ्तार का मुरीद हो गया था। जिसके बाद उमरान सबसे पहले भारतीय टीम के नेट गेंदबाज बने और कुछ समय बाद उन्होंने टीम इंडिया से डेब्यू कर लिया। फिलहाल ये गेंदबाज इंटरनेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी कड़ी तैयारी जारी है वापसी करने की।

Advertisement
Advertisement

टेनिस क्रिकेट से की थी उमरान मलिक ने शुरूआत

जम्मू-कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक ने बेहद कम समय में अपना नाम कमाया है, साथ ही कई पूर्व खिलाड़ी भी उमरान की जमकर तारीफ करते हैं। वहीं इस तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज टेनिस बॉल से किया था, उस समय भी वो इतनी ही रफ्तार से गेंदबाजी करते थे और फिर उन्हें जब IPL में मौका मिला तो सभी ने उनके टैलेंट को देख लिया। वैसे उमरान के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाज अब्दुल समद भी जम्मू-कश्मीर से आते हैं और वो भी SRH टीम का हिस्सा हैं।

उमरान मलिक की अब होगी जानदार वापसी

*काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उमरान मलिक।
*लेकिन फिटनेस पर लगातार काम कर रहा है ये खिलाड़ी।
*आज उमरान ने फिटनेस से जुड़ी रील वीडियो की है शेयर।
*जुलाई महीने में टीम इंडिया से आखिरी मैच खेला था गेंदबाज ने।

आज ये रील वीडियो शेयर की है उमरान मलिक ने

इंस्टा पर काफी ज्यादा एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी

कैसा रहा टीम इंडिया के लिए अब तक का करियर?

उमरान मलिक 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के नेट गेंदबाज थे, जिसके बाद साल 2022 में उन्होंने भारतीय टीम से अपना डेब्यू किया था। उमरान टीम इंडिया से अभी तक कुल 10 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 13 विकेट हैं। तो इस गेंदबाज ने अभी तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11 विकेट लिए हैं। SRH से IPL खेलने वाले खिलाड़ी को इस साल लीग में ज्यादा मौके नहीं मिले थे, जिससे उमरान काफी ज्यादा ही निराश थे।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement