‘उमरान मलिक का नहीं और शिखर धवन इस लिस्ट में कैसे?’- BCCI द्वारा जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को देख भड़के फैंस
उमरान मालिक का नाम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं होने से फैंस का गुस्सा BCCI पर फूट पड़ा है।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 5:29 अपराह्न

BCCI ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें इस लिस्ट के अलग-अलग कैटेगेरी में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन उसमें उमरान मलिक का नाम शामिल नहीं है।
क्या उमरान मलिक नहीं होंगे वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा
बता दें इस लिस्ट में ईशान किशन, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत जैसे नए और युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं उमरान मालिक का नाम शामिल नहीं होने से फैंस का गुस्सा BCCI पर फूट पड़ा है। फैंस का मानना है कि BCCI उमरान मलिक को इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाएगी। हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वह वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं।
वहीं इस कॉन्ट्रैक्ट से सबसे ज्यादा फायदा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को हुआ है। बता दें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को A+ श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या को ग्रेड सी से ए में प्रोमोट किया गया है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे में भी हैं जो इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा, जो दोनों ग्रेड बी का हिस्सा थे, अब ये इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं है।
वहीं रवींद्र जडेजा की रैंक से फैंस काफी खुश नजर आएं और उनका मानना है कि वह इसके हकदार थे लेकिन दूसरी ओर फैंस ने बुमराह को मिले ग्रेड A+ पर सवाल खड़ा किया है। दरअसल फैंस का कहना है कि एक भी मैच खेले बिना उन्हें A+ ग्रेड दिया गया लेकिन मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने सभी मैच खेले और प्रदर्शन भी शानदार किया फिर भी उन्हें ग्रेड बी मिला।
इसके साथ फैंस ने शिखर धवन पर भी सवाल उठाए हैं, जो लंबे समय से टेस्ट और टी 20I से बाहर रहे हैं और आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2022 में वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। फैंस का कहना है कि धवन इस लिस्ट में कैसे और उमरान मलिक का नाम इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में क्यों नहीं है ? वहीं फैंस ने संजू सैमसन का नाम इस लिस्ट में शामिल होने पर खुशी जताई है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
A+ contract for Bumrah for taking time to time services of NCA?
— Ankit Shah (@TheAnkitShah) March 26, 2023
They are paying A+ contract to play for Mumbai Indians 🙂
— ಶರತ್ ಗೌಡ (@SharathHGowdru1) March 27, 2023
Instead of that Siraj deserve to be in A grade promotion i feel…He did well in Bumrah's Absent
— zuber umadia (@UmadiaZuber) March 28, 2023
Bumrah taking rest and earning crores ☹️
— 𝑺𝑶𝑯𝑨𝑰𝑳' (@pratikxlucifer) March 26, 2023
Very surprising to see deepak chahar out of the central contract, a strange decision. Is it Because he was injured, then if that is the case why is bumrah has the contract.
— Joel P (@joel_535) March 27, 2023