उमरान मलिक का सपना हुआ पूरा, आयरलैंड के खिलाफ मिला डेब्यू करने का मौका

भुवनेश्वर कुमार ने सौंपी उमरान मलिक को डेब्यू कैप।

Advertisement

Umran Malik gets his debut cap for India (Photo Source: Twitter/BCCI)

आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक का इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हो गया है। आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में  वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। मैच के शुरू होने से पहले ही उमरान को डेब्यू कैप सौंपी गई।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और इस दौरे पर उपकप्तान की भूमिका निभा रहे भुवनेश्वर कुमार ने उमरान को डेब्यू कैप सौंपी। डेब्यू कैप मिलने के बाद बाद उमरान मलिक काफी खुश नजर आए। इसी के साथ उमरान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 98वें खिलाड़ी बने हैं।

इस बीच बीसीसीआई ने मलिक के कैप लेते हुए तस्वीरें साझा कीं। बीसीसीआई ने उनकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “एक सपना सच होने वाला क्षण !! उमरान मलिक को बधाई, जो #TeamIndia के लिए अपना T20I डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

यहां देखिए बीसीसीआई का वो पोस्ट

उमरान मलिक हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला। लेकिन उसके बाद से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाजी का फैसला

इस बीच, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इस दौरे पर टीम इंडिया का नेतृत्व हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बाहर रहने के बाद एक बार फिर टीम में वापस आ गए हैं, जबकि बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

उमरान मलिक के डेब्यू पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement