‘मेरा सपना सच हो गया’- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले उमरान मलिक

आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने अपनी टीम के लिए किया था शानदार प्रदर्शन।

Advertisement

Umran Malik (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2022 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मालिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले फैंस सहित कई क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि इसी मैच में उमरान टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करेंगे।

Advertisement
Advertisement

इस मैच से पहले उमरान मलिक ने भी काफी कुछ कहा है। टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उमरान ने कहा कि, “शुरुआत से ही मेरा सपना टीम इंडिया के लिए खेलने के रहा है। यह सपना सच हो गया है। मैंने हमेशा टीम इंडिया के मैच देंखे हैं और उसके लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

सिर्फ स्पीड ही नहीं तेज गेंदबाज के लिए लाइन और लेंथ भी जरूरी है- उमरान मलिक

वहीं गेंदबाजी के दौरान अपनी स्पीड और लाइन लेंथ को लेकर उमरान मलिक ने कहा कि, “सिर्फ स्पीड ही नहीं तेज गेंदबाज के लिए लाइन और लेंथ भी जरूरी है। मैं जब टेनिस बॉल के साथ खेलता था तो मैंने यॉर्कर डालना भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को टीवी पर देखते हुए ही सीखा।”

वहीं टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर उमरान मलिक ने कहा कि, ”टीम इंडिया में हर किसी ने मुझे अच्छा एहसास करवाया है। सभी भाई की तरह हैं। पहले दिन टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करना मेरे लिए बड़ा दिन था। यह अलग तरह का अनुभव है। राहुल द्रविड़ से मिलने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा है।”

यहां देखिए उमरान का वो वीडियो

मलिक, जिन्हें आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे। उन्होंने गेंद के साथ इस सीजन एक से बढ़कर एक मैच विनिंग प्रदर्शन किए लेकिन फिर भी उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही। SRH की टीम इस सीजन 14 मैचों में से छह जीत और -0.379 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर रही थी।

Advertisement