Under-19 World Cup: पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी किया शानदार प्रदर्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ बड़े नाम भी हैं इस लिस्ट में

Advertisement

Chris Gayle (Image Credit- Twitter X)

इस बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीका मेजबानी में खेला जा रहा है, जहां युवा खिलाड़ियों पर क्रिकेट जगत की निगाहें रहने वाली है। तो वहीं आपको बता दें कि अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में कुछ पूर्व और दिग्गज खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जो अपने आप में एक इतिहास बन गया। विराट कोहली, केन विलियमसन, शुभमन गिल आदि का नाम इसमें प्रमुख है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल में अंडर-19 क्रिकेट इतिहास के पांच लीजेंड क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब इन्होंने अंडर- 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। तो आइए जानते हैं क्रिकेट के इन पांच लीजेंड क्रिकेटरों के बारे में-

5. रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन अपने समय के कुछ शानदार खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बनाया। वेस्टइंडीज के लिए साल 2000 से 2013 खेलने वाले सरवन ने कैरेबियाई टीम के लिए 11 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले सरवन ने अंडर-19 क्रिकेट खेला था, जिसमें उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया था। वह उस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के मुलेकी निकला के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी थे। उन्होंने 7 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे, और 58.33 की औसत से कुल 175 रन भी बनाए थे।

Page 1 / 5
Next

Advertisement