अमेरिका में चल गया उन्मुक्त चन्द का बल्ला - क्रिकट्रैकर हिंदी

अमेरिका में चल गया उन्मुक्त चन्द का बल्ला

माइनर लीग क्रिकेट में उन्मुक्त चंद ने जड़ा अर्धशतक।

Unmukt Chand. (Photo Source: Twitter)
Unmukt Chand. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले उन्मुक्त चंद से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। अमेरिका की धरती पर आखिरकार इस बल्लेबाज के बल्ले ने अपना कमाल दिखा ही दिया है। अपने खराब डेब्यू को पीछे छोड़ते हुए चंद अब विदेश में छा जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी शुरुआत वो कर चुके हैं।

उन्मुक्त चंद ने अपनी पारी में क्या कमाल किया?

टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद के भारत छोड़ने के फैसले से हर कोई हैरान था। महज 30 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने ये फैसला लिया था। सीनियर टीम में जगह ना मिलने की निराशा को छोड़कर चंद अब आगे बढ़ चुके हैं और अमेरिका की लीग में धूम मचा रहे हैं।

*माइनर लीग क्रिकेट में उन्मुक्त चंद ने जड़ा अर्धशतक।
*Silicon Valley Strikers के लिए चंद ने बनाए नाबाद 56 रन।
*Golden State Grizzlies टीम के खिलाफ चला इस बल्लेबाज का बल्ला।
*अपने डेब्यू पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे चंद।

एक नजर चंद की पारी पर

अपनी पारी को लेकर इस खिलाड़ी ने क्या लिखा?

अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतकर उसे छोड़ना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन चंद को आगे मौके ना मिले की निराशा थी जिसके बाद उन्होंने अपना देश छोड़ने का फैसला लिया। वहीं, अमेरिका में अपने पहले अर्धशतक पर चंद ने खास संदेश भी लिखा है।

*उन्मुक्त चन्द ने अपनी पारी का वीडियो किया शेयर।
*वीडियो के पीछे चल रहा है एक शानदार गाना।
*वीडियो ट्वीट कर लिखा- अमेरिका की धरती पर पहला अर्धशतक।

कई खिलाड़ियों ने किया अमेरिका का रूख

उन्मुक्त चंद के बाद कई और भारतीय खिलाड़ी अमेरिका की इस लीग का हिस्सा बन रहे हैं, जिसमें भारत की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर शामिल हैं। इस लिस्ट में स्मित पटेल, मनन शर्मा, मिलिंद कुमार और हरमीत सिंह का नाम शामिल है।

close whatsapp