VIDEO: अभी किस्मत भी है हरमनप्रीत के साथ, विकेट पर गेंद लगने के बावजूद नहीं हुई आउट

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। 12 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ एक ऐसी घटना घटी जो खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल एक गेंद पर हरमनप्रीत कौर लगभग अपना विकेट गंवा बैठी थी। लेकिन उनकी किस्मत इतनी अच्छी रही कि विकेट पर गेंद लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरे, जिसे देखकर हर कोई दंग रहा गया।

मैदान पर बहुत खुशकिस्मत साबित हुई कप्तान हरमनप्रीत

यूपी वॉरियर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत शानदार रही। यास्तिका भाटिया ने 42, नेट सिवर ब्रंट ने 45 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदो में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलवाई।

पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर के साथ ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल मुंबई इंडियंस के पारी का 11वां ओवर अंजलि सरवनी डाल रही थी। ओवर की तीसरी गेंद को हरमनप्रीत कौर खेलने से पूरी तरह चूक गई। और फिर विकेटकीपर एलिसा हीली विकेट गिरने का जश्न मनाने लगी।

रिप्ले में देखा गया कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों से जाते हुए लेग स्टंप से जरूर टकराई, लेकिन पर बेल्स नहीं गिरी। यह दृश्य देखकर यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम शॉक में थी, क्योंकि उस वक्त हरमनप्रीत कौर 11 गेंदो में 7 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें हरमनप्रीत कौर का वो वीडियो-

मुंबई इंडियंस इस वक्त अंक तालिका में 4 मैच में 4 जीत और 8 पाइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान पर काबिज है। सीजन की पहले ट्रॉफी जीतने के लिए मुंबई इंडियंस काफी ज्यादा करीब नजर आ रही है।

Advertisement