टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अभ्यास मैचों के शेड्यूल में किया गया बड़ा बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अभ्यास मैचों के शेड्यूल में किया गया बड़ा बदलाव

भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

India. (Photo Source: BCCI)
India. (Photo Source: BCCI)

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें इस समय यूएई और ओमान में पहुंच चुकी हैं। जिसमें सबसे पहले क्वालिफाइंग राउंड के मैच खेले जायेंगे और इसमें 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। जिसके बाद टॉप-4 टीमों को सुपर-12 में खेलने का मौका मिलेगा। इससे पहले उन्हें अपनी तैयारियों को परखने का मौका अभ्यास मैच में मिलेगा।

आईसीसी ने वार्मअप मैचों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें पहले जहां भारतीय टीम को अपने 2 अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने थे। लेकिन अब टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया जबकि दूसरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। यह दोनों ही मैच 18 और 20 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेले जायेंगे।

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी

वहीं दूसरी टीमों के अभ्यास मैचों के बदलाव को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम अपने 2 अभ्यास मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया को जहां एक अभ्यास मैच भारत के खिलाफ खेलना है, तो वहीं दूसरा टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगी। सुपर-12 में खेलने वाली टीमों को 2 अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिसेके बाद 23 अक्टूबर से मुख्य मैचों का आयोजन होगा। सभी अभ्यास शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी के नर्सरी ग्राउंड और दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले जायेंगे।

यहां पर देखिए वार्मअप मैचों का नया शेड्यूल:

आयरलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, 12 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट, अबु धाबी

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, 12 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट, टोलेरेंस ओवल

नामीबिया बनाम ओमान, 12 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट, दुबई

स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड्स, 12 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट, अबु धाबी

पापुआ न्यू गिनी बनाम श्रीलंका, 14 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 11 बजकर 30 मिनट, टोलेरेंस ओवल

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, 14 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 11 बजकर 30 मिनट, अबु धाबी

नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, 14 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 11 बजकर 30 मिनट, दुबई

नीदरलैंड्स बनाम ओमान, 14 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 11 बजकर 30 मिनट, दुबई

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, 18 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट, अबु धाबी

अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 18 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट, दुबई

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 18 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट, टोलरेंस ओवल

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 18 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट, दुबई

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 20 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट, टोलरेंस ओवल

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट, दुबई

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 20 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट, अबु धाबी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 20 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट, दुबई

close whatsapp