ऋषभ पंत को जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला ने दी प्यारी भरी ‘पुच्ची’
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन।
अद्यतन - अक्टूबर 4, 2022 12:20 अपराह्न

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को सभी बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी इस खिलाड़ी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद इंटरनेट की दुनिया में आग लग गई है।
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का विवाद है पहले से
जी हां, उर्वशी रौतेला ने जो पोस्ट शेयर किया है वो साफ तौर से ऋषभ पंत के लिए है, वहीं इन दोनों के बीच विवाद पुराना है और इसका आगाज एक इंटरव्यू से हुआ था जिसके बाद चीजें काफी बिगड़ती चली गई।
उर्वशी रौतेला को बहुत प्यार आ रहा है इस बार ऋषभ पंत पर
*टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन।
*इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट किया शेयर।
*लाल रंग की ड्रेस में रौतेला ने एक इंस्टा रील की है अपने फैन्स के साथ शेयर।
*कैप्शन में सिर्फ लिखा है- हैप्पी बर्थडे, फैन्स ने पंत से जोड़ा है पोस्ट।
ऋषभ पंत के जन्मदिन उर्वशी रौतेला का पोस्ट
युवराज सिंह ने भी फनी अंदाज में किया इस खिलाड़ी को विश
क्या हुआ था दोनों के बीच?
उर्वशी ने इंटरव्यू में RP शब्द बोलते हुए कहा था कि RP ने उनसे मिलने के लिए 10 घंटे इंतजार किया था और 17 फोन कॉल किए थे । जिसके बाद पंत ने इंस्टा स्टोरी पर अभिनेत्री को झूठी कहा था और उसके बाद में उर्वशी ने भी पोस्ट शेयर कर ऋषभ को छोटा भाई कहा था।