US Masters T10 League: यूसुफ पठान की ताबततोड़ पारी की बदौलत न्यू जर्सी ने दर्ज की 6 विकेट से जीत 

पठान ने अपने पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के लगाए

Advertisement

Yusuf Pathan (Image Credit- Twitter)

US Masters T10 League: यूएस की जारी टी-10 लीग में कल 21 अगस्त को हुए न्यू जर्सी लीजेंड्स बनाम कैलिफोर्निया नाइट्स मुकाबले में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस मैच में पठान ने कैलिफोर्निया नाइट्स के खिलाफ 11 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत यूसुफ की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की है। साथ ही बता दें कि इस पारी में यूसुफ ने 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।

न्यू जर्सी लीजेंड्स बनाम कैलिफोर्निया नाइट्स, मैच का हाल:

सेंट्रल ब्रोबार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, टर्फ ग्राउंड लाउडरहिल, फ्लोरिडा में खेले गए इस मैच में न्यू जर्सी के कप्तान गौतम गंभीर ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कैलिफोर्निया ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। टीम की ओर से आरोन फिंच ने 75* रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली, तो मिलिंद कुमार ने 27 रन बनाए। तो वहीं गेंदबाजी में पीटर ट्रेगो और क्रिस्टोफर बर्नवेल ही सिर्फ एक-एक विकेट निकाल पाए।

दूसरी ओर कैलिफोर्निया नाइट्स से मिले 117 रनों के टारगेट को न्यू जर्सी ने यूसुफ पठान की शानदार पारी के दम पर 9.4 ओवर में 4 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। पठान ने 35 रनों के अलावा न्यू जर्सी की ओर से ओपनर जेस्सी राइडर ने 20 और नमन ओझा ने 25 बनाए।

तो वहीं मैच में कैलिफोर्निया की गेंदबाजी के बारे में आपको जानकारी दें तो पीटर सिडल, एश्ले नर्स और सुलेमान बेन को एक-एक विकेट मिला। साथ ही इस जीत के बाद न्यू जर्सी की टीम 3 मैचों में 2 जीत व 1 हार के बाद 4 अंक लिए पाॅइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- Spencer Johnson से गेंदबाजी करवाने को लेकर काफी उत्साहित हैं Mitchell Marsh

Advertisement