विराट कोहली पर जहर उगलने के बाद इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गौतम गंभीर को बताया राजपाल यादव का भाई
एक यूट्यूब चैनल पर गंभीर को लेकर दिया विवादित बयान
अद्यतन - फरवरी 4, 2023 7:19 अपराह्न

अभी हाल में ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर विवादित बयान दिया था। लेकिन इस खिलाड़ी ने एक बार फिर भारत को दो बार वर्ल्ड कप जितवाने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर को लेकर जहर उगला है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं। 2008 में मुंबई हमले के बाद से दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों के बीच दरार आ गई थी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज 2012 में हुई थी। उसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही खेलती हुई नजर आती है।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर के लिए उगला जहर
बता दें कि काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सोहेल खान ने नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर को लेकर विवादित बयान दिया है। नादिर अली के साथ अपनी बातचीत में वह सोहेल खान के साथ साल 2008 आईपीएल में केकेआर के लिए पांच विकेट लेने वाले शोएब अख्तर को लेकर बातचीत कर रहे थे।
इसके ठीक बाद नादिर अली अपनी चर्चा को गौतम गंभीर पर लेकर आते हैं, जिनको लेकर सोहेल खान पहले तो उन्हें करेले का कज़न बताते हैं और फिर कहते हैं मुझे नहीं लगता कि गौतम गंभीर की बात को कोई गंभीरता से लेता है। उसकी बातें लोग सुनते हैं? इसके बाद गंभीर का अपमान करते हुए सोहेल खान कहते हैं वो ‘4 फीट का राजपाल यादव का भाई’ हैं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब सोहेल खान ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले वह खुद को विराट कोहली को लेकर विवादित बयान देचुके हैं। नादिर अली के साथ ही एक बात-चीत में उन्होंने कहा था कि साल 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान जब विराट उनसे कहते हैं कि आप टीम में नए होने के बाद ज्यादा बात कर रहे तो इसके जबाव में सोहेल खान कहते हैं, ‘बेटा जब तू अंडर 19 क्रिकेट खेलता था ना तब तेरा बाप टेस्ट प्लेयर था’