उस्मान भाई को उर्दू काफी अच्छी तरह से आती है और हमें इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा: हसन अली

तमाम लोग इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

Usman Khwaja and Hasan Ali (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी करनी होगी। बता दें, इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। तमाम लोग इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

इसी के साथ पाकिस्तान टीम के शानदार तेज गेंदबाज हसन अली ने आने वाली चुनौतियों को लेकर बड़ा बयान दिया है और साथ ही यह भी बताया है कि इस टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा के खिलाफ उनका गेम प्लान क्या रहने वाला है। बता दें, उस्मान ख्वाजा ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो इस समय टेस्ट प्रारूप में काफी अच्छे फॉर्म में है।

पाकिस्तान टीम यह टेस्ट सीरीज शान मसूद की कप्तानी में खेलेगी। टीम यही कोशिश करेगी कि इस टेस्ट सीरीज में वो काफी अच्छा प्रदर्शन करें और मेजबान को जबरदस्त मात दे। हसन अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान टीम यह बात काफी अच्छी तरह से जानती है कि उस्मान ख्वाजा को उर्दू आती है और यह उनके लिए भी एक चिंता का विषय है लेकिन टीम उनके खिलाफ एक नए गेम प्लान के साथ उतरेगी।

उस्मान भाई के सामने हम उर्दू में बात नहीं करेंगे: हसन अली

द नेशन के मुताबिक हसन अली ने कहा कि, ‘उस्मान भाई को उर्दू आती है और जब से उन्होंने कराची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हमारी योजनाओं के बारे में बताया था तब से हम और भी सतर्क हो गए हैं। हमारी यही कोशिश रहेगी कि हम उनके सामने उर्दू में बात ना करें और अपनी योजनाओं को अपने तक ही रखें। हमने उनके लिए भी गेम प्लान तैयार किया हुआ है।’

हसन अली ने आगे कहा कि, ‘यह परेशानी सिर्फ पाकिस्तान टीम के लिए नहीं है, सभी एशियाई टीमों को ऑस्ट्रेलिया दौरे में 20 विकेट लेना काफी मुश्किल भरा रहता है। ऑस्ट्रेलिया के लोकल खिलाड़ियों को वहां की पिच के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है लेकिन जो भी टीम वहां खेलने आता है उन्हें यहां थोड़ी परेशानी जरूर होती है। फिलहाल सबसे पहले फोकस हमारा यही है कि हम ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझे और फिर प्रदर्शन करें।’

 

Advertisement