पाकिस्तान दौरे पर उस्मान ख्वाजा को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहुंचे इस स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 165.33 औसत से 496 रन बनाए।

Advertisement

Usman Khawaja of Australia celebrates after reaching his fifty. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल के बाद पाकिस्तान दौरा किया है, आखिरी बार कंगारू टीम वर्ष 1999 में पाकिस्तान यात्रा पर गयी थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में मेहमानों ने पकिस्तान को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया और सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने टेस्ट रैंकिंग की घोषणा की। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से बड़ा फायदा लिया है और सांतवे स्थान पर जगह बना ली है। ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।

उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 165.33 के हैरान कर देने वाले औसत से कुल 496 रन बनाए थे। हालांकि वह इस सीरीज में अपनी दो पारियों में 3 और 9 रनों से शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी पांच पारियों में से 160 और 104 रनों की दो शानदार शतकीय पारियां खेली। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए 97, 160, 44 *, 91 और 104 * रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली।

उस्मान ख्वाजा ने एशेज में भी किया शानदार प्रदर्शन

उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में भी शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। दरअसल उस दौरान ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया था। जिसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट में अपनी दोनों पारियों में शानदार शतकीय पारियां खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो अब्दुल्लाह शफीक ने मेहमान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और ICC टेस्ट रैंकिंग में फायदा लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपनी छह पारियों में 79.40 के औसत से 397 रनों का योगदान दिया है जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। दांए हाथ के बल्लेबाज ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से ICC टेस्ट रैंकिंग में 22 पायदान की छलांग लगाई है और टॉप 40 में जगह बना ली है।

यहां पर देखिए ICC टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

क्रम संख्या खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 मार्नश लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया 892
2 स्टीव स्मिथ  ऑस्ट्रेलिया 845
3 केन विलियमसन  न्यूजीलैंड 844
4 जो रूट  इंग्लैंड 843
5 बाबर आजम  पाकिस्तान 815
6 दिमुथ करुणारत्ने  श्रीलंका 781
7 उस्मान ख्वाजा  ऑस्ट्रेलिया 757
8 रोहित शर्मा  भारत 754
9 ट्रेविस हेड  ऑस्ट्रेलिया 744
 10 विराट कोहली  भारत 742

यहां पर देखिए ICC टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग

क्रम संख्या खिलाड़ी टीम रेंटिंग
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 901
2 रविचंद्रन अश्विन  भारत 850
3 कगिसो रबाडा  साउथ अफ्रीका 835
4 जसप्रीत बुमराह  भारत 830
5 शाहीन अफरीदी  पाकिस्तान 827
6 काइल जेमिसन  न्यूजीलैंड 820
7 टिम साउदी  न्यूजीलैंड 790
8 नील वैगनर  न्यूजीलैंड 777
9 जेम्स एंडरसन  इंग्लैंड 765
 10 जोश हेजलवुड  ऑस्ट्रेलिया 752

Advertisement