चौथे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने

उस्मान ख्वाजा ने चौथे टेस्ट में 180 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 422 गेंदों का सामना किया।

Advertisement

Usman Khawaja. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। बता दें अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी कर 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ा योगदान उस्मान ख्वाजा का रहा। उनकी 180 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

Advertisement
Advertisement

उस्मान ख्वाजा ने यह खास उपलब्धि हासिल की 

बता दें उस्मान ख्वाजा ने चौथे टेस्ट में 180 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 422 गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के रूप में भारत में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। बता दें कि अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 21 चौके लगाए।

दरअसल यह रिकॉर्ड उस्मान ख्वाजा से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूर्व बल्लेबाज ग्राहम यलऑप के नाम था, उन्होंने सबसे ज्यादा 392 गेंदों का सामना एक पारी के दौरान किया था। साल 1979 में भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 392 गेंदों का सामना कर 167 रनों की पारी खेली थी।

ग्राहम यलऑप के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ ने साल 2017 में रांची टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 361 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने 178 रनों की नाबाद पारी खेली थी। स्टीव स्मिथ के अलावा इस लिस्ट में एलन बॉर्डर और शेन वाटसन का भी नाम शामिल है।

एक ही पारी में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की सूची:

  • उस्मान ख्वाजा – 413 (अहमदाबाद, 2023)
  • ग्राहम यलऑप – 392 (कोलकाता, 1979)
  • स्टीव स्मिथ – 361 (रांची, 2017)
  • एलन बॉर्डर – 360 (चेन्नई, 1979)
  • शेन वाटसन  – 338 (मोहाली, 2010)

वहीं चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे दिन पहली पारी में 480 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। जिसमें उस्मान ख्वाजा ने 180, कैमरन ग्रीन ने 114, टॉड मर्फी ने 41, स्टीव स्मिथ ने 38, नाथन लियोन ने 34 और ट्रेविस हेड ने 32 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए।

Advertisement