Usman Khawaja ने की है “स्पेशल” तैयारी, गाबा के मैदान पर पड़ सकते हैं टीम इंडिया पर भारी
ऑस्ट्रेलिया टीम के सोशल मीडिया पर अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया गया है।
अद्यतन - Dec 13, 2024 6:26 pm

BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज है, जहां इस लिस्ट में Usman Khawaja का नाम भी शामिल है। जहां ये बल्लेबाज अपने मूड में होता है, तो विरोधियों का काम खराब कर देता है। ऐसे में अब उस्मान ख्वाजा तीसरे टेस्ट मैच के लिए कड़ी तैयारियां करने में जुटे हैं और उसका वीडियो भी सामने आया है।
पहले 2 टेस्ट मैच में फेल रहे हैं Usman Khawaja
जी हां, अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच हुए हैं, ऐसे में Usman Khawaja दोनों टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे हैं। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 8 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 4 रन ही निकले। तो दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 13 रन ही बनाए थे इस खिलाड़ी ने और दूसरी पारी में वो 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
Usman Khawaja स्पेशल अभ्यास कर रहे हैं तीसरे टेस्ट के लिए
*ऑस्ट्रेलिया टीम के सोशल मीडिया पर अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में Usman Khawaja नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान ये बल्लेबाज खेलता हुआ दिखा एक से बढ़कर एक कड़क शॉट्स।
*आने वाले मैचों में उस्मान ख्वाजा टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते हैं सिर दर्द।
एक नजर Usman Khawaja की बल्लेबाजी पर
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच हुआ मजेदार मुकाबला
गाबा की पिच को लेकर आया ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का बयान
दूसरी ओर गाबा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है, ऐसे में मेजबान टीम के कप्तान यानी की पैट कमिंस ने यहां की पिच को लेकर बयान दिया है। कमिंस ने गाबा पिच को लेकर कहा कि- ये गाबा की पिच वैसी नहीं होगी जिसके लिए हम इसे जानते हैं, मैंने इसे कल देखा और ये एक अच्छा विकेट लग रहा था जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि- पिछले कुछ दिनों से थोड़ी धूप हो रही है, मुझे नहीं लगता कि यह उतना हरा और हरा है जितना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।