वीजा की समस्या में फंसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, मीम के जरिए जताया अपना दुख - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीजा की समस्या में फंसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, मीम के जरिए जताया अपना दुख

यह चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

Usman Khawaja
Usman Khawaja of Australia celebrates after reaching his fifty. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इंडिया के लिए रवाना हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित अवार्ड सेरेमनी की रात के बाद पूरी टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन उस्मान ख्वाजा को वीजा की समस्या की वजह से अभी भी अपने देश में ही रुकना पड़ा है।

बता दें, उस्मान ख्वाजा अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड्स में उस्मान ख्वाजा ने शेन वॉर्न का पहला अवार्ड अपने नाम किया, बतौर मेन्स टेस्ट खिलाड़ी ऑफ द ईयर। उस्मान ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को हराकर यह अवार्ड अपने नाम किया। ख्वाजा को कुल 22 वोट मिले थे जबकि मार्नस लाबुशेन को 20 और स्टीव स्मिथ को 16।

इसी के साथ अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक मीम शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मैं अपने भारत के वीजा का ऐसे इंतजार कर रहा हूं… #stranded #dontleaveme #standard #anytimenow’

बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम 31 जनवरी को सिडनी से उड़ान भर चुकी है लेकिन ख्वाजा अभी भी ऑस्ट्रेलिया में ही है और अपने भारतीय वीजा के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आशंका लगाई जा सकती है कि 2 फरवरी तक उन्हें वीजा मिल जाएगा और वो भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से हैं तैयार

बता दें, यह चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से शुरू होगा। तीसरा टेस्ट धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 1 मार्च से शुरू होगा और चौथा और अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 के अंतर्गत ही खेली जाएगी। अगर दोनों टीमों को फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो यह सीरीज जीतनी उनके लिए बहुत ही जरूरी है। फिलहाल इस शानदार प्रतियोगिता की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे पायदान पर।

भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए यह रही ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

close whatsapp