WTC फाइनल से पहले क्या उस्मान ख्वाजा टीम इंडिया को डरा रहे हैं इन तस्वीरों से 

उस्मान ख्वाजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।

Advertisement

Usman Khawaja (Photo Source: Instagram)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत भी कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस बीच WTC से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल पिक में उस्मान ख्वाजा WTC फाइनल के लिए नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। जिस पर WTC का लोगो भी नजर आ रहा है।

उस्मान ख्वाजा ने WTC फाइनल से पहले शेयर की खास तस्वीर 

बता दें उस्मान ख्वाजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह अपनी टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, Not gonna lie. These vest are gangsta. World Test Championship, बता दें उनके इस पोस्ट पर फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां देखिए उस्मान ख्वाजा का वो सोशल मीडिया पोस्ट

अगर इंग्लैंड में उस्मान ख्वाजा के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने सिर्फ 19.66 की औसत से रन बनाए हैं। उनके लिए इंग्लैंड की धरती पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल भरा रहा है। हालांकि इन दिनों उस्मान ख्वाजा काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह इस बार रन बनाने में सफल रहेंगे।

बता दें उस्मान ख्वाजा ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने 16 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 1608 रन बनाए हैं। दरअसल उस्मान ख्वाजा WTC फाइनल के बाद इंग्लैंड में एशेज सीरीज भी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर देने की सोचेगी और भारत भी यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगा।

Advertisement