‘उस पेपर पर सिर्फ हमारा मेन्यू था’- आशीष नेहरा ने अपने वायरल पेपर को लेकर किया खुलासा

अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस बनी थी आईपीएल चैंपियन।

Advertisement

Ashish Nehra. (Photo Source: Twitter)

गुजरात टाइटंस ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल  का खिताब हासिल करने में कामयाब रही थी। ऑलराउंडर हार्दिक, जो खुद एक लंबी चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे उन्होंने इस कैश-रिच इवेंट के 15 वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने और कोच आशीष नेहरा ने मिलकर पूरे सीजन के दौरान टीम का नेतृत्व किया और गुजरात की टीम ग्रुप स्टेज के दौरान टॉप पर रही थी। गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों फैंस के  के सामने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीता। उस जीत के साथ, नेहरा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय हेड कोच भी बन गए।

इसके साथ ही नेहरा को पूरे सत्र में अपनी बेहतरीन कोचिंग तकनीकों के लिए सराहना मिली। अन्य कोचों के विपरीत, नेहरा को अक्सर हाथ में कागज का एक टुकड़ा पकड़े देखा गया था। इसको लेकर बाद में कई मीम्स भी बने। लेकिन अब अपने इस पेपर के रहस्य का आशीष ने खुद खुलासा किया है।

उस पेपर में कुछ भी नहीं था- आशीष नेहरा

क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने बताया कि, “पेपर पर कुछ नहीं था, सबको पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है, पहले भी मैंने ये सुना है। पेपर पर सिर्फ मेन्यू था कि अगले दिन प्रैक्टिस पर हमारा मेन्यू क्या होगा।”

गुजरात जायंट्स के कोच ने आगे कहा कि, “मैं कोई सुपर कोच नहीं हूं। आप की तरह मैं भी बाहर बैठा दर्शक था। जब टीम जीतती है तो आप इन सब चीजों के बारे में बात करते हैं। सभी कोच बहुत मेहनत करते हैं और कभी-कभी आपको उसका परिणाम मिलता है। गुजरात टाइटन्स में हमारा पहला साल वास्तव में अच्छा रहा और हम खुश हैं।’

Advertisement