'उन्होंने ने भी वही गलती की जो कोहली कर रहे थे'- केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर सुनील गावस्कर का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्होंने ने भी वही गलती की जो कोहली कर रहे थे’- केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर सुनील गावस्कर का बयान

सुनील गावस्कर ने कहा कि, केएल राहुल ने जो आज बल्लेबाजी की उसमें उनका कॉन्फिडेंस नजर आया।

KL Rahul and Sunil Gavaskar (photo source : twitter)
KL Rahul and Sunil Gavaskar (photo source : twitter)

शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर नाबाद 108 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। वहीं इस धमाकेदार पारी के बाद केएल राहुल अपने फॉर्म में वापस आ चुके हैं।

सुनील गावस्कर ने की केएल राहुल की तारीफ

केएल राहुल की इस बेहतरीन बल्लेबाजी की तारीफ हर जगह हो रही। कई पूर्व खिलाड़ियों ने मैच के बाद उनकी सूझबूझ भरी पारी को लेकर अपनी राय भी रखी है। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी केएल राहुल की तारीफों के पुल बांधे हैं और साथ ही उनकी तुलना विराट कोहली से की है।

बता दें सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि, हमने पहले भी कहा था कि, उनके पास तकनीक और टेम्परामेंट है लेकिन कभी-कभी आपको किस्मत की भी बहुत जरूरत होती है। विराट कोहली की तरह ही वह भी अपनी गलती करके आउट हो रहे थे, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज विराट कोहली जैसी बिल्कुल भी नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा कि, विराट कोहली आउट हो जाते थे लेकिन फिर भी उनकी बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास झलकता था। आप केएल राहुल के बारे में यह नहीं कह सकते। लेकिन जिस तरह से उन्होंने जो आज बैटिंग की उसमें उनका आत्मविश्वास झलका है और वह अंत तक डटे रहे।

बता दें टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म के कारण केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 91 गेंदों पर 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 7 चौके 1 छक्का शामिल था। दरअसल टीम इंडिया की पारी जब शुरुआत के कुछ ओवरों में लड़खड़ाई थी, तब केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय टीम को संभाला भी और जीत भी दिलाई।

close whatsapp