भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IPL 2024: RR के खिलाफ होने वाले मैच में वरुण आरोन ने RCB को किया सपोर्ट
वरुण आरोन का मानना है कि आरसीबी के साथ इस समय उनका मोमेंटम है और टीम राजस्थान के खिलाफ मैच जीत दर्ज कर सकती है।
अद्यतन - May 20, 2024 1:27 pm

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगामी एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स को मात दे सकते हैं। बता दें, आईपीएल 2024 का अंतिम लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स ने 17 अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर फिनिश किया।
अब टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 22 मई को एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले 6 मैच में सभी में जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वरुण आरोन का मानना है कि आरसीबी के साथ इस समय उनका मोमेंटम है और टीम राजस्थान के खिलाफ मैच जीत दर्ज कर सकती है।
वरुण आरोन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘जब आप लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जाते हैं तब आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। सिर्फ एक खिलाड़ी का नहीं बल्कि पूरी टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। उन्हें अपने ऊपर भरोसा होगा, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय काफी परेशान होगी क्योंकि उन्हें अपने पिछले पांच मैच में एक में भी जीत नहीं मिली है। यह मैच काफी अच्छा होगा और मैं आरसीबी का पूरा सपोर्ट कर रहा हूं क्योंकि मोमेंटम इस समय उनके साथ है।’
वरुण आरोन ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की
वरुण आरोन ने आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि, ‘इतने सालों में विराट कोहली ने एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। उन्होंने इस टीम के लिए सब कुछ दे दिया है और फैंस भी उनसे काफी प्यार करते हैं। यह आईपीएल ट्रॉफी इस साल विराट कोहली को ही मिलनी चाहिए क्योंकि ऐसे कई क्रिकेट फैंस है जो यही चाहते हैं।’
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। बता दें, आरसीबी ने इस सीजन 14 मैच में 7 में जीत दर्ज की जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब टीम प्लेऑफ के मुकाबलों में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी।
cricket news in hindiआईपीएलआईपीएल 2024ताजा क्रिकेट खबरभारतरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुवरुण आरोनविराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो