मौजूदा रणजी सीजन के बाद रेड बाॅल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे Varun Aaron - क्रिकट्रैकर हिंदी

मौजूदा रणजी सीजन के बाद रेड बाॅल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे Varun Aaron

मेरा शरीर मुझे रेड बाॅल क्रिकेट में खेलने की आजादी नहीं देगा- आरोन

Varun Aaron
Varun Aaron. (Photo Source: Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने जारी रणजी ट्राॅफी सीजन के बाद रेड बाॅल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। बता दें कि राजस्थान के खिलाफ झारखंड की ओर से वह अपना आखिरी रेड बाॅल मैच खेलने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि झारखंड क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में असफल रही है, और राजस्थान के खिलाफ वह अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।

रेड बाॅल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर आरोन ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि रेड बाॅल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर वरुण आरोन ने ईएसपीएन क्रिकेइंफो के हवाले से कहा- मैं 2008 से लाल गेंद से क्रिकेट खेल रहा हूं। क्योंकि मैंने तेज गेंदबाजी की, इसलिए मुझे कई चोटें लगीं  हैं। मै अब समझ गया हूं कि मेरा शरीर मुझे लाल गेंद वाले क्रिकेट में तेज गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति नहीं देगा, इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है।

यह मेरे परिवार और जमशेदपुर के लोगों के सामने मेरा आखिरी रेड बाॅल गेम हो सकता है, क्योंकि हम अक्सर यहां कीनन स्टेडियम में सफेद गेंद वाले मैच नहीं खेलते हैं। मैंने अपना करियर यहीं से शुरू किया था, इसलिए यह मेरे लिए काफी इमोशनल होने वाला है।

गौरतलब है कि आरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 2008 में डेब्यू किया था, और उन्होंने पहला मैच जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रांचाी में खेला थी, जिसमें उन्होंनो दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। तो वहीं अपने धारदार तेज गेंदबाज की बदौलत उन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू किया था, लेकि वह ज्यादा समय तक टीम में नहीं टिक पाए थे।

तो वहीं आपको वरुण आरोन के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 18 टेस्ट और 11 वनडे विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 52 आईपीएल मैचों में 44 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

close whatsapp