वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी तो वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या के लिए कह दी यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी तो वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या के लिए कह दी यह बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में अय्यर ने 19 गेंदों में 35 रन की नाबाद पारी खेली।

Venkatesh Iyer (Photo source: Twitter)
Venkatesh Iyer (Photo source: Twitter)

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में विंडीज टीम को 17 रन से हराकर टी-20 श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। इससे पहले टीम इंडिया ने मेहमान टीम को एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 20 फरवरी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर तूफानी पारी खेल कर विंडीज टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

टीम इंडिया की तरफ से खेल रहे युवा आलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। अय्यर टी-20 सीरीज के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अय्यर ने तीन मैचों में कुल 92 रन बनाये। युवा खिलाड़ी ने आखिरी मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 35 रन बनाये।

वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में 19 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 4 चौके और एक छक्के के साथ 35 रनों की तूफानी पारी खेली। पूरी श्रृंखला में अय्यर के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद हार्दिक को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अय्यर के प्रदर्शन से प्रभावित होकर हार्दिक को लेकर टिपण्णी की है।

“अय्यर टी-20 विश्व कप टीम की दौड़ में हार्दिक से आगे”- वसीम जाफर

पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि “इस समय मुझे लगता है कि वह हार्दिक से थोड़ा आगे है। क्योंकि आप नहीं जानते कि हार्दिक पांड्या अभी गेंदबाजी कर रहे हैं या वह कितने फिट हैं। अब देखना यह है कि हार्दिक के लिए आईपीएल कैसा जाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा लेकिन इस समय वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या से आगे हैं।”

उन्होंने कहा “मैं हैरान हूं कि वह नंबर 6 बल्लेबाज के रूप में कितना अच्छा खेल रहा है। हमने उसे एक सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा है। लेकिन उसके लिए बाहर आना और नंबर 6 पर इतनी अच्छी तरह से खेलना और मैच को खत्म करना वास्तव में हैरानी की बात है। साथ ही, जिस तरह से उसने गेंदबाजी की है और कुछ महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए। वह निश्चित रूप से टीम के लिए वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।”

भारतीय टीम 25 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। हालांकि वेंकटेश अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अभी उनको हार्दिक के 100 प्रतिशत फिट होने की कोई अपडेट नहीं मिली है।

close whatsapp