वेंकटेश अय्यर अपने नहीं आवेश खान के सेलेक्ट होने से थे ज्यादा खुश - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेंकटेश अय्यर अपने नहीं आवेश खान के सेलेक्ट होने से थे ज्यादा खुश

आवेश के टीम इंडिया में सेलेक्ट होने से ज्यादा खुश था-वेंकटेश अय्यर।

Venkatesh Iyer And Avesh Khan (Photo Source:Instagram/Kolkata Knight Riders)
Venkatesh Iyer And Avesh Khan (Photo Source:Instagram/Kolkata Knight Riders)

आज से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करने जा रही है, जहां टीम में वेंकटेश अय्यर और आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं मैच से ठीक पहले वेंकटेश अय्यर ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिसमें आवेश खान से जुड़ी चीजें भी हैं। इस टी-20 सीरीज में कुल 3 मैच होने हैं और आज पहला मैच जयपुर में होगा।

वेंकटेश अय्यर और आवेश खान में पक्की दोस्ती है

कुछ समय पहले IPL खत्म हुआ था, जिसमें वेंकटेश अय्यर और आवेश खान का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसे देखते हुए दोनों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है और इन युवा खिलाड़ियों से टीम को काफी ज्यादा उम्मीद भी है। दूसरी ओर अय्यर-आवेश दोनों ही मध्यप्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और काफी समय से काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

*आवेश के टीम इंडिया में सेलेक्ट होने से ज्यादा खुश था-वेंकटेश अय्यर।
*अय्यर ने बताया की आवेश खान ने ही उन्हें टीम इंडिया में चयन की खबर दी थी।
*टीम इंडिया में चयन होने रे बाद मैंने सबसे पहले परिवार को फोन किया- वेंकटेश अय्यर।
*आवेश के साथ मेरी दोस्ती काफी ज्यादा अलग है- अय्यर।

अय्यर को सुने

रोहित ने प्रेस वार्ता में क्या-क्या बोला?

विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा अब टी-20 की कप्तानी संभाल रहे हैं, वहीं टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ भी कोच के तौर पर जुड़ चुके हैं। मैच से पहले दोनों ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और वर्कलोड को लेकर भी खुलकर बात की है। इसी वर्कलोड के चलते BCCI ने इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया है और युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

*टीम इंडिया के खिलाड़ी कोई मशीन नहीं हैं- रोहित।
*हमें कार्यभार का प्रबंधन करने की काफी आवश्यकता है-रोहित।
*शर्मा ने कहा कि हम कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक दे चुके हैं
*मुख्य कोच द्रविड़ ने भी रोहित की बात का समर्थन किया।

close whatsapp