23 करोड़ की रकम का है Venkatesh Iyer पर काफी भार, इसलिए कर रहे हैं अलग तैयारी इस बार

Venkatesh Iyer की नई रील वीडियो काफी वायरल हो रही है इस समय।

Advertisement

Venkatesh Iyer (Photo Source: Instagram)

Venkatesh Iyer को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी है और अय्यर खेल के साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी फोकस हैं। इसी कड़ी में ऑलराउंडर ने अपनी एक नई रील वीडियो शेयर की है और इस रील पर फैन्स ने उनको काफी प्यार दिया है।

Advertisement
Advertisement

इस बार मालामाल हो गए Venkatesh Iyer

दूसरी ओर इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में Venkatesh Iyer मालामाल हो गए, जहां उनको फिर से KKR टीम ने अपने नाम किया है। कोलकाता ने ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को और टीम को हद से ज्यादा Troll किया गया था। वैसे इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेल पूरे 2 साल हो गए हैं और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था।

Venkatesh Iyer का अलग अवतार देखने को मिलेगा अब!

*Venkatesh Iyer की नई रील वीडियो काफी वायरल हो रही है इस समय।
*अपनी नई रील वीडियो में पहले ये खिलाड़ी कड़ा वर्क आउट करते हुए दिखा।
*उसके बाद अय्यर ने नेट्स में काफी देर तक बल्लेबाजी अभ्यास भी किया।
*फैन्स ने कमेंट कर लिखा- आपको KKR के लिए अब कमाल का प्रदर्शन करना है।

Venkatesh Iyer ने कमाल की रील पोस्ट की है

KKR टीम के लिए इस खिलाड़ी का खास संदेश

कौन होगा KKR टीम का अगला कप्तान?

इस साल कोलकाता टीम ने IPL का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था, लेकिन टीम ने इस बार ना तो अय्यर को रिटेन किया और ना ही खरीदा। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि KKR टीम की कप्तानी अगले सीजन से कौन करेगा, वहीं इस कप्तानी की रेस में अभी तक Venkatesh Iyer के अलावा रहाणे और सुनील नारायण का नाम आ चुका है। वैसे खबर ये थी कि श्रेयस अय्यर ने रिटेन होने के लिए काफी भारी रकम की मांग की थी, जो KKR देने के लिए तैयार नहीं था और फिर टीम ने उनको रिलीज कर दिया। जिसके बाद पंजाब टीम ने श्रेयस को 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है।

Advertisement