भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका उतार रहा है अपना चार तेज गेंदबाज
अद्यतन - Jan 4, 2018 2:09 pm
शुक्रवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. जिसे लेकर दक्षिण अफ्रीका ने काफी तैयारी की है. दक्षिण अफ्रीका पहले मैच में अपने 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकता है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेनॉन फिलेंडर की माने तो टीम तीन मैचों की सीरीज के लिये पूरी तरह तैयार है. और पिच को देखते हुुुए अपने चार गेंदबाजों के साथ को उतार सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पिच पर हल्की-हल्की घास हैं, जिससे गेंदबाजों का फायदा मिल सकता है. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले डेढ-दो साल में तीन गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ खेलते रहा है, जो काफी कारगर भी साबित हुई हैं. लेकिन भारत के खिलाफ अफ्रीका कोई गड़बड़ी नहीं चाहता है. इसलिए उसने भारत के खिलाफ रणनीति में बदलाव किया है. इसलिए वह भारत के खिलाफ चारों तेज गेंदबाजों का उतारने का फैसला लिया है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय पूरे फॉर्म में हैं. उसके सभी तेज गेंदबाज पूरी तरह फीट है, और अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. इसलिए टीम अपने तेज गेंदबाजों का फायदा लेना चाहती है. क्योंकि एक तो पिच से उछाल मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाजों तेज गेंदबाजों को खेलने में परेशानी होती है. इसलिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है. यह फैसला हालात को देखते हुए किया गया है.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज फिलैंडर ने भारतीय टीम की तैयारी के दावों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के दावों पर फैसला षुक्रवार से न्यूलैंड्स में षुरू हो रहे मैच में हो जायेगा. जहां हरी-भरी पिच पर हमारी टीम से मुकाबला होगा. फिलैंडर ने कहा कि भारत ने 2017 में अधिकांस मैच अपनी धरती पर ही खेला है. इसलिए अफ्रीका के उछाल भरी पिच पर भारत के बल्लेबाजों को खेलने में काफी परेशानी होगी.
यहां की स्थिति बिल्कुल ही अलग होगी. लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्षन कर पाती है. क्योकिं मेजबान टीम पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी. उनके चारों गेंदबाजों के साथ मेहमान टीम के बल्लेबाजों का टेस्ट भी होगा. क्योंकि चारों गेंदबाज पूरे फॉर्म में हैं. लेकिन मेहमान टीम अगर पूरी क्षमता के साथ प्रदर्षन करे तो वह किसी भी टीम को हरा सकता है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो